मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 134 अंकों की उछाल के साथ 78,641.50 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,783.00 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प, ब्रिटानिया के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
आज के कारोबार के दौरान अंबुजा सीमेंट्स, उगरो कैपिटल, इंड-स्विफ्ट लैबोरेटरीज, दीपक स्पिनर्स, अशोका मेटकास्ट, रूबी मिल्स, गोवा कार्बन, इंडियन बैंक, रेस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज, आरएनएफआई सर्विसेज, गुजरात टूलरूम और अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स जैसे शेयरों पर नजर रहेगी.
बुधवार का बाजार
नए साल 2025 के पहले दिन सेंसेक्स ने ग्रीन जोन में शुरुआत की. मंगलवार को 78,139 पर बंद हुआ शेयर बाजार आज बुधवार को 78,265.07 पर खुला और 78.272.98 तक गया, लेकिन यहां ज्यादा देर तक रुक नहीं सका. तेज गिरावट के साथ यह 78,053 के लेवल पर आ गया. निफ्टी की भी चाल लगातार बदलती रही. वह भी रेड जोन में आ गया. ताजा जानकारी के मुताबिक निफ्टी 23,607 पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है.
बुधवार को भारतीय बाजारों ने 2025 की शुरुआत सकारात्मक तरीके से की, जिसमें अधिकांश क्षेत्रों में खरीदारी देखी गई. दिसंबर में बिक्री के मजबूत आंकड़ों के कारण ऑटो शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जबकि बैंक और वित्तीय शेयरों ने भी बढ़त में योगदान दिया.