पटना:रविवार देर शाम बख्तियारपुर ताजपुर गंगा महासेतु के निर्माणाधीन संपर्क रोड पर नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के पास पुल का स्पैन गिर गया था. इसके बाद से पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसको लेकर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने जवाब देते हुए विपक्ष पर हमला किया है.
बख्तियारपुर ताजपुर महासेतु का स्पैन गिरने पर JDU: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट बख्तियारपुर ताजपुर निर्माणाधीन पुल जो आरओबी जिस पर स्पैन गिरने की बात कही जा रही है, बिल्कुल बेबुनियाद है, असत्य है . सच यह है कि जिस स्पैन की चर्चा की जा रही है, वह स्पैन जो आरओबी से जुड़ा हुआ है, वह कास्ट ही नहीं हुआ था, तो गिर कैसे जाएगा?
गंगा महासेतु का स्पैन गिरने पर JDU की सफाई (ETV Bharat) "साथ ही साथ इसमें जंग लग गया था. उसको बदलने की कार्रवाई की जा रही थी तो ऐसी स्थिति में बीम को उठाना पड़ता है तो यह तकनीकी दुर्घटना हुई है. पुल की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करना ये बिल्कुल ही राजनीति द्वेष की बुनियाद पर है."-नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
लंबे समय से विवादों में पुल: ताजपुर बख्तियारपुर पुल पिछले डेढ़ दशक में भी बनकर तैयार नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका कई बार निरीक्षण कर चुके हैं. बीच में एजेंसी ने काम करना छोड़ दिया था. उस समय बताया गया कि एजेंसी के पास राशि नहीं है. सरकार ने राशि उपलब्ध कराई है और एजेंसी आगे का काम कर रहा है, लेकिन यह पुल लंबे समय से विवादों में रहा है. अब इसके स्पैन गिरने को लेकर बिहार में सियासत शुरू है. सत्ता पक्ष के नेता सफाई दे रहे हैं तो वहीं विपक्ष के तरफ से निशाना साधा जा रहा है.
नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्टः बता दें कि सीएम नीतीश कुमार का बख्तियारपुर ताजपुर गंगा महासेतु ड्रीम प्रोजेक्ट है. बख्तियारपुर ताजपुर के बीच गंगा नदी में चार लेन वाले पुल का निर्माण हो रहा है. इसकी लागत 1603 करोड़ है. पुल का स्पैन गिरने से निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें
बिहार में महासेतु पर बड़ा हादसा, निर्माणाधीन 4 लेन पुल का स्पैन गिरा - Bihar Bridge Collapsed