पटना : बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि बिहार में बीजेपी का सदस्यता अभियान अब समाप्त हो चुका है. प्राथमिक सदस्यता और सक्रिय सदस्यता अभियान दोनों सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं. अब पार्टी ने बूथ कमिटी, मंडल कमिटी और जिला कमिटी के गठन पर ध्यान केंद्रित किया है. यह प्रक्रिया इस समय जारी है.
30 दिसंबर तक का समय: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि पार्टी की जिला स्तरीय कमेटियों का गठन भी जारी है. दिलीप जायसवाल ने बताया कि बूथ स्तर पर कमिटी के गठन की प्रक्रिया छह महीने तक चलती रहती है. पार्टी ने 30 दिसंबर तक बिहार में सभी जिला स्तर की कमेटियों के गठन का समय सीमा तय की है. इसके बाद प्रदेश कमिटी का गठन किया जाएगा.
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Etv Bharat) ''बूथ कमिटी का गठन 50% पूरा होने के बाद ही मंडल स्तर पर कमेटी का गठन शुरू होता है. बिहार में कुल 77,000 बूथ कमिटी का गठन करना है, और अब तक 50% से अधिक बूथ कमेटियों का गठन हो चुका है. इसके बाद ही मंडल और जिला कमेटी के गठन की प्रक्रिया शुरू होती है.''- दिलीप जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, बिहार
प्रदेश कमिटी के गठन की प्रक्रिया : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि पार्टी के संविधान के अनुसार, 50 प्रतिशत कमेटी के गठन के बाद ही प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जाता है. इसीलिए 30 दिसंबर तक जिला स्तर की कमेटियों का गठन पूरा करने की समय सीमा तय की गई है. इसके बाद प्रदेश कमिटी का गठन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश कमिटी बनने के बाद भी छह महीने तक नीचे स्तर की कमेटियों के गठन की प्रक्रिया चलती रहेगी.
सदस्यता अभियान खत्म: बीजेपी का सदस्यता अभियान 3 सितंबर को शुरू हुआ था. पार्टी ने 54 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब तक लगभग 60 लाख सदस्य बन चुके हैं. पार्टी के सदस्यता अभियान के संयोजक, विधायक जीवेश कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष पार्टी में 28 लाख सदस्य थे, और इस वर्ष 40 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया था. अब तक 60 लाख के करीब नए सदस्य जुड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि अभियान समाप्त हो चुका है, लेकिन मिस कॉल के नंबर का कार्य जारी है, जिसके कारण अभी भी रोज़ कुछ नए सदस्य बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'बंग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार से गुस्से में देश, किसी भी हद पर जा सकते हैं लोग'- दिलीप जायसवाल