पटना : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत ने बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं उत्साहित हैं. दिल्ली में भाजपा को बड़ी संख्या में सीटें मिलीं, और इसके बाद बिहार में भाजपा कार्यालयों में जश्न का माहौल है. बिहार के कई नेता और कार्यकर्ता पिछले कुछ महीनों से दिल्ली में चुनाव के प्रचार में जुटे हुए थे. अब उनके अथक प्रयासों का फल मिलते ही पार्टी कार्यालयों में खुशी का माहौल बन गया.
बीजेपी दफ्तर में दिवाली जैसा माहौल :दिल्ली चुनाव परिणामों के बाद बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में ऐसा माहौल था, जैसे बिहार में ही कोई बड़ी जीत हो गई हो. यहां कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और आतिशबाजी के साथ खुशी मनाई. महिला कार्यकर्ताओं ने नृत्य किया, जबकि युवा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की धुन पर झूमते दिखे.
सामूहिक उत्सव में नेताओं की भागीदारी :बिहार भाजपा के प्रमुख नेता, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी इस उत्सव का हिस्सा बने. दोनों नेता जैसे ही प्रदेश कार्यालय पहुंचे, कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था.