पटना: बिहार विधानसभा में अगले साल होने वाले चुनाव पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि हमारी पार्टी बहुमत से जीतेगी. नीतीश कुमार के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें (नीतीश) देखा है और देखेंगे. ईवीएम को लेकर उठ रहे सवाल पर भी कहा कि 'बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए.'
बिहार विधानसभा चुनाव पर सवाल : अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव आने वाले हैं, क्या कहेंगे?. क्या बोले लालू : इस सवाल पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि 'अगले साल होने वाले चुनाव (बिहार विधानसभा चुनाव) में हमारी पार्टी जीतेगी.'
नीतीश कुमार पर सवाल: बिहार में उन्होंने (पक्ष) कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार की लीडरशीप में होंगे. क्या बोले लालू? : इस सवाल पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि, 'हमारी पार्टी जीतेगी, नीतीश को तो हमने देखा है और देखेंगे.'
ईवीएम पर सवाल :उनसे यह सवाल पूछा गया कि लगातार विपक्ष ईवीएम पर सवाल उठा रहा है. विपक्ष का कहना है कि बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए. क्या बोले लालू? : लालू यादव ने इस सवाल पर कहा कि'जरूर बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए.'
रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली पहुंचे लालू:दरअसल, शुक्रवार को लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद रूटीन चेकअप के लिए पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. बताया जाता है कि रूटीन चेकअप के बाद सोमवार को यानी 2 दिसंबर को आरजेडी सुप्रीमो पटना लौटेंगे. बता दें कि दो महीने पहले (अगस्त) में लालू हेल्थ चेकअप के लिए सिंगापुर गए थे. इसके बाद मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में उनकी सर्जरी हुई थी.