बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना की हवा जहरीली, एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 पार, सीमांचल तक तक पहुंचा प्रदूषण

दिवाली के बाद से बिहार का प्रदूषण लेवल बढ़ा हुआ है. सोमवार को पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार पहुंच गया.

पटना की हवा जहरीली
पटना की हवा जहरीली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

पटनाःठंड शुरू होते ही राजधानी पटना सहित बिहार की कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर बढ़ता चला जा रहा है. आज पटना के राजा बाजार एरिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स जहां 360 तक पहुंच गया है. वहीं इको पार्क क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 341 तक पहुंच गया है. अब सीमांचल के क्षेत्र में भी हवा प्रदूषण होती चली जा रही है. अररिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स 295 तक पहुंच गया है. किशनगंज में एयर क्वालिटी इंडेक्स 240 तक पहुंच गया है.

भागलपुर में भी बढ़ा प्रदूषणः भागलपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 236 है तो सहरसा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 227 तक पहुंच गया है. कमोबेश यही हाल बिहारशरीफ और राजगीर का भी है. बिहारशरीफ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 252 है तो राजगीर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 278 तक पहुंच गया है. मुजफ्फरपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 241 है तो छपरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 240 तक पहुंच गया है. बेगूसराय में एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 205 तक पहुंच गया है.

पटना की हवा जहरीली (ETV Bharat)

हवा में कणों की मात्रा बढ़ीः राजधानी पटना में लगातार हवा प्रदूषण होती चली जा रही है. हवा में पीएम 10 कण की मात्रा मानक से चार गुना स्तर तक पहुंच गया है. पीएम 2.5 कण की मात्रा मानक से तीन गुना से भी ज्यादा हो गई है. राजधानी पटना के लोग अब जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है. यही हालत किशनगंज और अररिया में भी देखने को मिल रहा है. हवा में धूलकण की मात्रा लगातार बढ़ती चली जा रही है.

दमघोंटू हवा से परेशानीः बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड लगातार यह दावा करता है कि वायु प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित कर लिया जाएगा. बावजूद इसके राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में दमघोंटू हवा सांस के रूप में लोग लेने को मजबूर हैं. कुल मिलाकर देखें तो राजधानी पटना सहित बिहार की सभी जिलों में लगातार तापमान घट रहा है. ठंड बढ़ रहा है. इसके साथ वायु प्रदूषण के स्तर में काफी उछाल देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ेंःखतरनाक हुई बिहार की हवा, पटना सहित 3 शहरों में AQI 330 पार

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details