पटना:बिहार के गन्ना किसानों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने नई दर का ऐलान कर दिया है. अब बिहार के गन्ना किसानों को फसल की अधिक कीमत मिलेगी. गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद फैसला लिया.
प्रति कुंटल ₹10 का इजाफा: बिहार के ज्यादातर चीनी मिल बंद होने के बाद से गन्ना किसानों के लिए चुनौती बढ़ गई थी और उन्हें फसल की उचित कीमत नहीं मिल पा रही थी. सरकार ने गन्ना किसानों की समस्या को देखते हुए पहल की है और राहत देने का ऐलान किया गया है . सरकार ने प्रति क्विंटल सभी वैरायटी के गन्ना की कीमतों में ₹10 का इजाफा किया है.
उच्च स्तरीय बैठक में फैसला:गन्ना उद्योग मंत्री मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की और बैठक में फैसला लिया गया कि उत्तम क्वालिटी के गन्ने की कीमत 365 रुपए प्रति क्विंटल होगी. वहीं सामान्य क्वालिटी के गन्ने की कीमत 345 प्रति क्विंटल होगी. इसके अलावा निम्न क्वालिटी के गन्ने की कीमत 310 रुपए प्रति क्विंटल होगी.