बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के गन्ना किसानों के लौटे अच्छे दिन, सरकार ने तय की फसल की कीमत

बिहार सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने राज्य सहमत मूल्य में 10 रुपये की वृद्धि का ऐलान किया है.

BIHAR SUGARCANE PRICE
बिहार के गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2024, 12:15 PM IST

पटना:बिहार के गन्ना किसानों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने नई दर का ऐलान कर दिया है. अब बिहार के गन्ना किसानों को फसल की अधिक कीमत मिलेगी. गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद फैसला लिया.

प्रति कुंटल ₹10 का इजाफा: बिहार के ज्यादातर चीनी मिल बंद होने के बाद से गन्ना किसानों के लिए चुनौती बढ़ गई थी और उन्हें फसल की उचित कीमत नहीं मिल पा रही थी. सरकार ने गन्ना किसानों की समस्या को देखते हुए पहल की है और राहत देने का ऐलान किया गया है . सरकार ने प्रति क्विंटल सभी वैरायटी के गन्ना की कीमतों में ₹10 का इजाफा किया है.

उच्च स्तरीय बैठक में फैसला:गन्ना उद्योग मंत्री मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की और बैठक में फैसला लिया गया कि उत्तम क्वालिटी के गन्ने की कीमत 365 रुपए प्रति क्विंटल होगी. वहीं सामान्य क्वालिटी के गन्ने की कीमत 345 प्रति क्विंटल होगी. इसके अलावा निम्न क्वालिटी के गन्ने की कीमत 310 रुपए प्रति क्विंटल होगी.

गन्ने की क्वालिटी पर तय होगी कीमत: बिहार सरकार ने चालू पेराई सत्र (2024-25) के लिए गन्ने के मूल्य की घोषणा कर दी है. बिहार में गन्ने की कीमत प्रति क्विंटल 365 रुपये से 310 रुपये के बीच है. गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया. इस तरीके से सभी चीनी मिलों तक सरकार की नई रेट लिस्ट पहुंच गई है.

"गन्ने के उत्पादन में लगातार कमी आ रही थी. इस वजह से किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने गन्ने के दर में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. सरकार के फैसले से जहां गन्ने के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी, वहीं किसानों के आय में भी इजाफा होगा."- कृष्णनंदन पासवान,गन्ना उद्योग मंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें

'रीगा चीनी मील में इसी साल शुरू होगी पेराई, किसानों के बकाया का होगा भुगतान'- मोतिहारी में बोले, गन्ना उद्योग मंत्री - Sugarcane farmer seminar

ABOUT THE AUTHOR

...view details