हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कौन बनायेगा सरकार, बीजेपी या कांग्रेस? 2019 के बाद 2024 में कितने बदले समीकरण - Haryana Assembly Election 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने आज जम्मू कश्मीर के साथ ही हरियाणा में भी चुनाव कराने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही प्रदेश में चुनावी बिगुल बच चुका है और आचार संहिता लग चुकी है. 2024 में भी बीजेपी के लिए सरकार बनाना आसान नहीं है. 2019 में भी किसी तरह गठबंधन की सरकार बनाने में सफल हो गई थी. इस बार हरियाणा में समीकरण बदले हैं.

Haryana Assembly Election 2024
नायब सिंह सैनी (बाएं) और भूपेंद्र हुड्डा (दाएं) (File Photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 16, 2024, 6:47 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 10:55 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 4 अक्टूबर को मतगणना है. हरि लोकसभा के नतीजे आने के बाद ही सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए थे. हरियाणा में साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सरकार जरूर बनाई थी लेकिन बहुमत से दूर रह गई थी. जेजेपी के साथ गठबंधन करके किसी तरह सरकार चल गई. 2024 में भी बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है.

2019 में सरकार बनाते-बनाते रह गई कांग्रेस

हरियाणा में 2019 के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया था. बीजेपी अकेले दम पर बहुमत नहीं ला सकी और केवल 40 सीटें ही जीत सकीं. बीजेपी ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ा मुकाबला दिया और उसकी 31 सीटें आईं थी. बीजेपी के साथ कड़े मुकाबले में कांग्रेस सरकार बनाते-बनाते रह गई.

2024 में भी बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में भी बीजेपी के लिए कई मुश्किलें हैं. करीब 10 साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रहे लेकिन लोकसभा चुनाव के ठीक पहले मार्च महीने में अचानक उनसे इस्तीफा ले लिया गया और नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप दी गई. नायब सिंह सैनी ओबीसी समुदाय से आते हैं और हरियाणा में बीजेपी ओबीसी समेत गैर जाट मतदाताओं के भरोसे ज्यादा रहती है.

लोकसभा चुनाव ने खड़ी की बीजेपी के लिए मुश्किल

हरियाणा में बीजेपी को कई मोर्चे पर एक साथ जूझना पड़ रहा है. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. बीजेपी 10 में से केवल 5 सीट जीत पाई और 3 सीटें मामूली मार्जिन से जीती. विधानसभा के हिसाब से देखें तो लोकसभा चुनाव में बीजेपी केवल 44 सीटों पर सबसे ज्यादा वोट पाई और कांग्रेस 42 सीटों पर वोट लेने में सबसे आगे रही. कई सीटों पर कांग्रेस मामूली अंतर से पिछड़ी. इस लिहाज से राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार भी बीजेपी के लिए राह आसान नहीं है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे. (Photo- ETV Bharat)

विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की चुनौतियां

हरियाणा में कई बड़े मुद्दे हैं जो बीजेपी के लिए मुश्किल बने हुए हैं. इनमें ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहे कर्मचारी, फसलों पर एमएसपी गारंटी की मांग कर रहे किसान, ई-टेंडर का विरोध कर रहे सरपंच प्रमुख रूप से शामिल हैं. लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को इनका जबरदस्त विरोध देखने को मिला था. कई गांवों में बीजेपी और जेजेपी नेताओं को घुसने नहीं दिया गया था.

2019 में 21 अक्टूबर को हुई थी वोटिंग

2019 की तुलना में इस बार हरियाणा में विधानसभा चुनाव करीब 20 दिन पहले चुनाव हो रहा है. 2019 में चुनाव की घोषणा 21 सितंबर को हुई थी. 27 सितंबर को चुनाव का नोटिफिकेशन जारी हुआ था. 4 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख थी. 2019 में मतदान 21 अक्टूबर को हुआ था जबकि इस बार 1 अक्टूबर को मतदान है. 2019 में मतगणना 24 अक्टूबर को हुई थी तो 2014 में 4 अक्टूबर को होगी. यानि पिछली बार की तुलना में इस बार 20 दिन पहले चुनाव हो रहे हैं.

'4 अक्टूबर, बीजेपी हरियाणा से बाहर'

चुनाव का ऐलान होते ही प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गया. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुटकी लेते हुए कहा कि 4 अक्टूबर, बीजेपी हरियाणा से बाहर. 4 अक्टूबर को दरअसल मतगणना है. हुड्डा ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के कार्यक्रमों में जिस तरह का रुझान मिला है, उसमें 36 बिरादरी ने तय कर लिया है कि कांग्रेस की सरकार बननी है.

हरियाणा में चुनाव का कार्यक्रम

चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को मतदान की तारीख तय की है. वहीं 4 अक्टूबर को मतगणना होगी. चुनाव के लिए 5 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी होगी और उसी दिन से नामांकन शुरू हो जायेगा. नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है और 16 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं.

हरियाणा में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की घोषणा करते हुए बताया कि हरियाणा में 2.1 करोड़ वोटर हैं. प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा वोटर 100 साल से ज्यादा के हैं. शांति पूर्ण चुनाव के लिए आयोग ने पूरी तैयारियां की हैं. प्रदेश 20,629 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बजा चुनावी बिगुल, कब होगी वोटिंग और कब आएंगे नतीजे? जानें निर्वाचन आयोग की बड़ी बातें

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़ें- बागियों के सहारे फ्लोर टेस्ट करायेंगे नायब सैनी? हरियाणा कैबिनेट की आज अहम बैठक

Last Updated : Aug 16, 2024, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details