राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध बजरी के खिलाफ पुलिस व खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई 10 डम्पर किए जप्त, चालक गिरफ्तार - Action against illegal mining - ACTION AGAINST ILLEGAL MINING

बूंदी में अवैध बजरी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई के चलते बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया.पुलिस ने खनिज विभाग की रिपोर्ट पर 10 डम्पर चालको को गिरफ्तार किया .

10 डम्पर किए जप्त, चालक गिरफ्तार
10 डम्पर किए जप्त, चालक गिरफ्तार (फोटो ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 12:58 PM IST

Updated : May 9, 2024, 1:39 PM IST

बूंदी. जिला पुलिस और खनिज विभाग ने मंगलवार देर रात चितौड़ रोड झोपड़ियां के निकट खिण्या में अवैध बजरी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई के चलते बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. कार्रवाई के दौरान 10 डम्पर जप्त कर एमडब्ल्यूबी तालेड़ा में खड़ा करवाया गया है. पुलिस ने खनिज विभाग की रिपोर्ट पर 10 डम्पर चालको को गिरफ्तार किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक का हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि बसोली थाना पुलिस ने गत रात्रि को सूचना दी थी की अवैध बजरी से भरे एक दर्जन वाहन गुढा झोपड़ियां के रास्ते से निकलने वाले हैं, जिसकी सूचना पर सदर थाना और बसोली, हिंडोली थाना पुलिस मय जाप्ते के मौके पर पहुचे, साथ ही बूंदी पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मौके पर भेजा गया.

पढ़ें: अवैध बजरी खनन के खिलाफ मुहिम जारी, पेट्रोलिंग टीमों ने करवाई 17 FIR दर्ज - Illegal Mining

पुलिस और खनिज विभाग को देखते ही अवैध बजरी परिवहन कर रहे डंपर चालको ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुए. पुलिस में मौके से 10 डंपर अवैध बजरी से भरे डम्पर पकड़कर उनके चालकों को हिरासत में ले लिया. पकड़े गए सभी 10 डंपर चालकों के पास किसी तरह का वैध रवनना नहीं होने पर उन्हें खनिज विभाग की रिपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और खनिज विभाग को देखते ही 5 डम्पर चालक बजरी को सड़क पर खाली करते हए मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पकड़े गए डंपर चालको से पुछताछ करने में जुटी है.

इन्हें किया गिरफ्तार :पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने बजरी परिवहन पर कारवाई करते हुए अब्दुल पुत्र सत्तार, अजहरुद्दीन पुत्र अलीमुद्दीन, नजमुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन, सिकंदर पुत्र बशीर अहमद, असगर पुत्र अशरफ निवासी तालाब गांव, हिंडोली जिला बूंदी, भगवान पुत्र देवा गुर्जर निवासी डाटूंदा थाना बसौली जिला बूंदी, किशन लाल पुत्र भीमराज नायक बाहरली बूंदी, इकबाल पुत्र इमामुद्दीन निवासी महावीर कॉलोनी बूंदी, मनीष पुत्र रामगोपाल मीणा निवासी विनायक थाना केशोराय पाटन जिला बूंदी, पप्पू पुत्र रामचंद्र मीणा निवासी ढाकनी हिंडोली जिला बूंदी को गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : May 9, 2024, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details