धौलपुर :जिले की बसेड़ी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार रात को छह बदमाशों को डकैती की योजना बनाने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया. इन सभी बदमाशों को बयाना रोड स्थित कोटरा मोड़ के पास से दबोचा गया. वहीं, मौके से एक नाबालिग बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पिस्टल, देसी तमंचे, जिंदा कारतूस, सरिया और सब्बल बरामद हुए हैं.
बसेड़ी थाना प्रभारी बृजेश कुमार मीणा ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर जिले भर में वांछित अपराधी, बदमाश और डकैतों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शनिवार रात को स्थानीय पुलिस के एएसआई फतेह सिंह को मुखबिर से गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना इलाके में बयाना रोड स्थित कोटरा मोड़ के नजदीक कुछ बदमाश वारदात के इरादे से घूम रहे हैं.
इसे भी पढ़ें -जंगल में डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाश गिरफ्तार, पांच देसी तमंचा, 7 जिंदा कारतूस बरामद - Big Action By Dholpur Police
मुखबिर की सूचना पर बसेड़ी थाना टीम और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके से डकैती की योजना बना रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों में 19 वर्षी रोहित पुत्र सत्यप्रकाश निवासी इंदे का पुरा, 23 वर्षीय जयसिंह उर्फ तारा उर्फ मच्छर पुत्र प्रताप सिंह निवासी झील, 20 वर्षीय सूरज पुत्र भूपाल सिंह निवासी सिंगोरई, 24 वर्षीय छोटू उर्फ विष्णु पुत्र रामसहाय निवासी कासौटी खेड़ा, 22 वर्षीय हजारी पुत्र हरि सिंह निवासी बिदरपुर, 24 वर्षीय ऋषिकेश पुत्र प्रीतम सिंह निवासी परसोदा शामिल है. इनके अलावा एक नावालिग बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों के पास से तीन पिस्टल, तीन कारतूस 32 बोर, दो देसी कट्टा, दो कारतूस 315 बोर, सरिया और सब्बल बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. बदमाशों से पुलिस पूछताछ की जा रही है.