बाड़मेर.जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बड़ा एक्शन लेते हुए एएसआई और एक कांस्टेबल को निलंबित किया है. कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोपो के चलते यह कार्यवाही की गई है. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा की ओर से जारी आदेश के अनुसार भंवरलाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस, प्रभारी पुलिस चौकी भीयाड़ व पुखराज कानि 1520, पुलिस थाना शिव जिला बाड़गेर के विरुद्ध गम्भीर आरोपों / कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के सम्बन्ध में विभागीय जांच एवं कार्यवाही विचाराधीन है. ऐसे में एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने राजस्थान सिविल सेवाएं नियम 1958 संशोधित नियम 1983 के नियम 13 (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भंवरलाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस, प्रभारी पुलिस चौकी भीयाड़ व कांस्टेबल पुखराज 1520, पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया.
बाड़मेर एसपी का बड़ा एक्शन , एएसआई और कांस्टेबल को किया निलंबित - ASI and constable suspended - ASI AND CONSTABLE SUSPENDED
राजस्थान के बाड़मेर के जिला पुलिस अधीक्षक ने बड़ा एक्शन लेते हुए एएसआई और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. कर्तव्य के प्रति लापरवाही के गंभीर आरोपों के चलते एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बड़ा एक्शन लेते हुए इन दोनों पुलिसकर्मीयो को निलंबित किया है.
बाड़मेर एसपी का बड़ा एक्शन (फोटो ईटीवी भारत बाड़मेर)
Published : May 5, 2024, 11:52 AM IST
बताया जा रहा है कि इन दो पुलिस कर्मियों पर अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के साथ फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ पाने में नाकाम रहे हैं. इसी के चलते इन दिनों को बाड़मेर एसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए इन्हें निलंबित किया है. एसपी के अनुसार निलम्बन अवधि में भंवरलाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस, व कांस्टेबल पुखराज का मुख्यालय पुलिस लाइन बाड़मेर में रहेगा एवं निलम्बन अवधि में निर्वाह भत्ते नियमानुसार देय होगें.