दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लवली के बहाने ब‍िधूड़ी ने कांग्रेस-AAP पर साधा न‍िशाना, बोले- बेमेल गठबंधन में खुद ही बिखर रहीं पार्टियां - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Ramvir Singh Bidhuri on INDIA Alliance: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने INDI अलायंस पर निशाना साधते हुए कहा कि बेमेल गठबंधन में पार्टियां खुद ही बिखर रहीं हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 28, 2024, 8:01 PM IST

नई दिल्ली:अरव‍िंदर स‍िंह लवली के प्रदेश कांग्रेस पद से इस्‍तीफा देने पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने प्रतिक्रिया दी है. ब‍िधूड़ी ने लवली के सहारे आम आदमी पार्टी और इंड‍िया गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला है. ब‍िधूड़ी ने अरविंदर सिंह लवली के द‍िल्‍ली प्रदेश कांग्रेस से इस्तीफा देने पर कहा कि मतलब साफ है चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन ने घुटने टेक दिए हैं. गठबंधन में शामिल पार्टियों की कलई खुल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 400 सीट के लक्ष्य को हासिल करने की ओर अग्रसर है और विपक्षी दलों के हौसले पस्त हैं.

ये भी पढ़ें: लवली को रास नहीं आ रहा था कांग्रेस से AAP का गठबंधन, जानिए- इस्तीफे की और क्या रहीं वजह

बिधूड़ी ने द‍िल्‍ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हुए गठबंधन पर न‍िशाना साधते हुए कहा क‍ि दोनों ने समझौता तो किया लेकिन लवली के इस्तीफे से साफ हो गया है कि दिल्ली के कांग्रेसी मन से गठबंधन के खिलाफ थे. कांग्रेस आलाकमान के दबाव के चलते वो तीन सीटें लेने के लिए तैयार हुए थे. इस गठबंधन के बाद भी दोनों पार्टियां एकजुट होकर चुनाव मैदान उतरने में नाकामयाब रही हैं. यही वजह है कि न तो आम आदमी पार्टी और न ही कांग्रेस के उम्मीदवारों को जनता कोई महत्व दे रही है.

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही विपक्षी गठबंधन बिखरकर रह गया है. इस गठबंधन को जनता का समर्थन मिलना तो दूर, अपने कार्यकर्ताओं और प्रदेश अध्यक्ष तक का समर्थन नहीं मिल पा रहा है. इसके अलावा कांग्रेसी कार्यकर्ता दिल्ली में प्रचार के लिए ही नहीं उतर पाए हैं. उन्‍होंने कहा कि जिस आम आदमी पार्टी को वे कल तक भ्रष्ट कहते रहे हैं, वो उस पार्टी के समर्थन से किस मुंह से जनता से वोट मांगें.

ब‍िधूड़ी ने कहा क‍ि आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक और द‍िल्‍ली के मुख्यमंत्री के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री भी भ्रष्‍टाचार मामले में जेल में हैं. अदालत से उनकी इन भ्रष्‍टाचार से जुड़े मामलों में जमानत भी नहीं हो पा रही, यही वजह है कि बेमेल गठबंधन में ये पार्टियां खुद ही बिखर रही हैं. बता दें ब‍िधूड़ी साउथ द‍िल्‍ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी के तौर पर चुनाव भी लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लवली का इस्‍तीफा मंजूर होने के बाद सि‍यासत हुई तेज, पूर्व मंत्री चौहान समेत कई द‍िग्‍गज कांग्रेसी खुलकर आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details