मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

"अभी टू स्टार वाला ऊपर गया, अब थ्री स्टार वाले का नंबर" हेड कांस्टेबल का SP को मैसेज - BIAORA TI AND HEAD CONSTABLE

राजगढ़ के ब्यावरा पुलिस थाने में तैनात टीआई और हेड कांस्टेबल के बीच विवाद और गर्मा गया है. हेड कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है.

Biaora TI and head constable
अनुशासनहीनता में प्रधान आरक्षक निलंबित (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 12, 2024, 5:37 PM IST

राजगढ़ :राजगढ़ जिले के ब्यावरा पुलिस थाने में तैनात थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक के बीच 4 माह से जारी विवाद के बाद एसपी ने एक्शन लिया. एसपी आदित्य मिश्रा द्वारा जवाब तलब किए जाने पर थाना प्रभारी ने बताया "प्रधान आरक्षक मनमानी करता है. इतना ही नहीं उसने व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी." वहीं, एसपी के नोटिस पर प्रधान आरक्षक ने सारी सीमाएं तोड़ दी. हेड कांस्टेबल ने एसपी को भी व्हाट्सएप पर बगैर नाम लिखे ब्यावरा शहरी थाना प्रभारी के लिए धमकी भरा मैसेज किया.

एसपी ने प्रधान आरक्षक को किया सस्पेंड

इसके बाद राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया. बता दें कि थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ और प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा के बीच लगातार विवाद चल रहा था. वीरेंद्र सिंह धाकड़ ने ईटीवी भारत को बताया "यह घटनाक्रम लगभग 3 से 4 माह पुराना है. थाने के मैनेजमेंट को लेकर प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा और मेरे बीच विवाद हुआ था, जिसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर जवाब तलब किए गए. मीणा ने व्हाट्सएप के माध्यम से जान से मारने की धमकी. उसने मृतक दीपांकर गौतम का उदाहरण दिया."

एसपी राजगढ़ ने क्या लिखा है सस्पेंशन लेटर में (ETV BHARAT)
ब्यावरा पुलिस थाने के टीआई और हेड कांस्टेबल के बीच विवाद (ETV BHARAT)

सस्पेंशन लेटर में एसपी ने क्या लिखा

वहीं, एसपी द्वारा जारी किए गए सस्पेंशन लेटर में लिखा है"प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह मीणा ने व्हाट्सएप पर मैसेज किया कि मेरी बिना गलती के अब्सेंट डाली, मुझे बहुत ज्यादा दुख हो रहा. अभी दो स्टार वाला ऊपर गया, अब तीन स्टार वाला उसके पास जाएगा. स्वर्गीय उप निरीक्षक दीपांकर गौतम के पास जाने के लिये सतर्क रहना.". वहीं, सस्पेंड होने के बाद प्रधान आरक्षक ने धमकाने वाले वीडियो जारी किए हैं. इस मामले में एसपी एसपी आदित्य मिश्रा से ईटीवी भारत संवादताता ने बात करने की कोशिश की लेकिन, कॉल रिसीव नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details