रोहतक: हरियाणा में बढ़ते अपराधों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा पूरे देश में सबसे असुरक्षित राज्य बन गया है. ऐसे में सरकार क्राइम कंट्रोल नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही सबसे पहले बदमाशों को हरियाणा से खदेड़ा जाएगा. उन्होंने कहा बढ़ते अपराधों के चलते प्रदेश के युवा बेरोजगार हो रहे हैं. क्योंकि आपराधिक घटनाओं के चलते प्रदेश में निवेश नहीं हो रहा.
सरकार से सवाल पूछेगा विपक्ष: इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कांग्रेस प्रदेश में "हरियाणा मांगे हिसाब" अभियान चलाकर बीजेपी से 15 सवाल पूछे जाएंगे. आखिर बीजेपी ने 10 साल के कार्यकाल में क्या विकास कार्य किया. भूपेंद्र हुड्डा ने अग्नि वीर योजना को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की भी अपील की है.
'दस सालों में बढ़ा क्राइम ग्राफ': हुड्डा ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की 2005 से पहले भी प्रदेश में अपराध व्याप्त था. लेकिन हमारी सरकार आने के बाद अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए थे. दोबारा 10 साल में फिर से अपराध बढ़ गया है. व्यापारी हो या फिर नेता कोई भी सुरक्षित नहीं तो आम आदमी की हालत क्या होती होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही सबसे पहले अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा.