छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

संतोष पांडेय के बयान पर बिफरे भूपेश बघेल, कहा-जो लोग मर गए उनपर सवाल उठाना बीजेपी की आदत - Bhupesh Baghel got angry - BHUPESH BAGHEL GOT ANGRY

मोहला मानपुर से अर्बन नक्सलियों की गिरफ्तारी पर अब सियासत गर्माने लगी है. बीजेपी सांसद संतोष पांडेय के बयान पर भूपेश बघेल ने कड़ा ऐतराज जताया. बघेल ने कहा है कि ''जो लोग मर चुके हैं उनपर आरोप लगाना बीजेपी की पुरानी आदत है. बीजेपी को अगर जवाब चाहिए तो उनके पास जाकर सवाल करना चाहिए.''

BHUPESH BAGHEL GOT ANGRY
सांसद के सवाल पर भड़के बघेल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 10, 2024, 7:59 PM IST

रायपुर: बीजेपी सांसद संतोष पांडेय के बयान पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. बघेल ने कहा है कि मर चुके लोगों पर सवाल उठाना और उनसे जवाब मांगना बीजेपी की आदत बन चुकी है. दरअसल मोहला मानपुर से चार माओवादियों सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोगों को लेकर संतोष पांडेय ने कांग्रेस पर तंज कसा. सांसद ने अपने बयान में कहा कि पकड़े गए लोगों में शामिल विवेक सिंह नंदकुमार बघेल का सलाहकार रहा है. सांसद के बयान पर अब बघेल ने भी पलटवार किया है. बघेल ने कहा कि जो लोग मर चुके हैं उन लोगों पर सवाल खड़े करना बीजेपी की घटिया मानसिकता को दिखाता है.

सांसद के सवाल पर भड़के बघेल (ETV Bharat)

संतोष पांडेय के बयान पर भड़के भूपेश बघेल:बघेल ने कहा कि जो दिवंगत हो चुके हैं उनपर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. बीजेपी के लोग तो गांधी और नेहरु जी पर भी सवाल खड़े करते रहे हैं. नाराज भूपेश बघेल ने यहां तक कह दिया कि अगर इनको जवाब चाहिए तो जो जहां है वहां चले जाएं, उनसे सवाल पूछ आएं.

''जो लोग दिवंगत हो चुके हैं उन लोगों से बीजेपी के लोग सवाल करते हैं. बीजेपी के लोग गांधी, नेहरु तक से सवाल करते हैं. मेरे पिता के बारे में सवाल करते हैं. मेरे पिता स्वतंत्र थे, मैं तो उनके साथ रहता भी नहीं था. संतोष पांडेय जी का सवाल घटिया मानसिकता का परिचय देता है. जनता जानती है कि कैसे नक्सली बीजेपी नेताओं के घरों और दफ्तरों में जाकर हफ्ता वसूली करती थी, रायपुर का बच्चा बच्चा जानता है''. - भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री

'मेरे पिता पर सवाल करना घटिया मानसिकता है': संतोष पांडेय के बयान से नाराज भूपेश बघेल ने कहा कि ''हमारे पिताजी बौद्ध धर्म के अनुयायी थे और लगातार बौद्ध धर्म को लेकर के ही चर्चा करते थे. समाज का कैसे विकास हो इसको लेकर वो काम करते थे. उनके विचार पर भी अगर संतोष पांडेय जी ने सवाल उठाया है तो ये उनकी घटिया मानसिकता को दिखाता है.''

'वन नेशन वन इलेक्शन संभव नहीं':मीडिया ने जब भूपेश बघेल से वन नेशन वन इलेक्शन पर सवाल पूछा तो उनका जवाब था कि, वन नेशन वन इलेक्शन भारत में संभव नहीं है. बघेल ने कहा कि इस मुद्दे पर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा की जानी चाहिए.

छत्तीसगढ़ में नक्सल टेरर फंडिंग, मोहला मानपुर पुलिस ने 5 माओवादी सहयोगियों को पकड़ा, 1 करोड़ वसूली का था टारगेट - Naxal terror funding
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पैसे कमाने की लगाई धाकड़ जुगाड़, किराए पर चलवा रहे ट्रैक्टर - Naxal Associates Arrests
मोहला मानपुर में नक्सलियों का कूरियर अश्वंत आंधिया अरेस्ट, मोस्ट वांटेड नक्सलियों के लिए करता था काम - Courier Of Naxalites

ABOUT THE AUTHOR

...view details