पंडरिया में भूपेश बघेल का भाजपा पर हमला, कहा- डरा धमकाकर की जा रही FIR - Bhupesh Baghel Attacks BJP
Bhupesh Baghel Attacks BJP In Pandariya भूपेश बघेल इन दिनों कवर्धा और पंडरिया के दौरे पर हैं. पंडरिया में भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला- कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता से केंद्र से भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की. Lok Sabha Election 2024
पंडरिया:छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल इन दिनों राजनांदगांव लोकसभा में आने वाले अलग अलग विधानसभाओं का दौरा कर रहे हैं. शुक्रवार को भूपेश बघेल ने कवर्धा के पंडरिया ब्लॉक का दौरा किया. सुबह से रात तक वनांचल क्षेत्र कुकदुर के साथ पंडरिया नगर और कुंडा गांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे और चुनावी दौरा किया.
पंडरिया कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भूपेश बघेल
भाजपा पर भूपेश बघेल का साय साय हमला:कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बघेल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. बघेल ने कहा- "तीन महीने में प्रदेश में गरीबों के लिए शुरू की गई सभी योजनाएं बंद कर दी गई है. गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए, सांय सांय, बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया गया. गोबर खरीदी बंद कर दी गई, सांय सांय. नगर निगम नगर पालिका के काम बंद कर दिए गए. गरीबों को आवास देने की बात कर रहे हैं लेकिन बाकी सब योजानओं की तरह उस योजना का भी वहीं हाल होगा."
कांग्रेस के खातों को सीज कर दिया गया है. चुने हुए सीएम को जेल में डाल दिया गया है. चुनावी बॉन्ड के जरिए डरा धमकाकर पैसा वसूली की जा रही है. जिस तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही है इससे लोकतंत्र खतरे में हैं. लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए, संविधान की रक्षा के लिए लोग आगे आएं.-भूपेश बघेल, पूर्व सीएम
तीन महीने में ही बंद कर दी सारी कल्याणकारी योजनाएं:भूपेश बघेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा "पांच साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ी परंपरा और उसकी संस्कृति को वापस लाने का काम किया. छत्तीसगढ़ तीज त्योहारों को सम्मान मिला. किसानों को धान का सही मूल्य दिलाया. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले, आदिवासियों के लिए कई काम किए. पशुपालकों को लाभ देने के लिए 2 रुपये किलो गोबर खरीदा, इससे ना सिर्फ पशुपालकों को लाभ हुआ बल्कि गोबर से खाद, पेंट और कई दूसरी चीजें बनाकर महिलाओं ने भी अच्छी कमाई की. लेकिन भाजपा अब इन योजनाओं को बंद कर गरीबों पर अत्याचार कर रही है. "
भूपेश बघेल ने पंडरिया में साहू समाज का तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने लिए लड़ाई ली इसकी तारीफ होनी चाहिए. बता दें कि गुरुवार को साहू समाज के लोगों ने भाजपा के कुछ नेताओं पर कथित रूप से साहू समाज के अपमान का आरोप लगाया था. इसके लिए समाज के लोग सड़क पर उतर गए. इस दौरान पंडरिया लोरमी रोड भी जाम किया गया.
राजनांदगांव जिले की दोनों विधानसभा कवर्धा और पंडरिया में भाजपा का कब्जा है. कवर्धा से डिप्टी सीएम विजय शर्मा विधायक है तो पंडरिया से भाजपा की भावना बोहरा विधायक है. इस वजह से पूर्व सीएम कवर्धा और पंडरिया में ज्यादा एक्टिव बने हुए हैं.