हैदराबाद: 'भुल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है. 1 नवंबर को रिलीज हुई दोनों फिल्म को दिवाली वेकेशन का पूरा फायदा मिला है. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. हालांकि पहले हफ्ते में दोनों फिल्में 200 करोड़ का बिजनेस करने से चूक गई, लेकिन इसके करीब पहुंचने में कामयाब रही हैं.
कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भुल भुलैया 3' पहले हफ्ते के आखिरी दिनों अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' को पछाड़ने में कामयाब रही है. 'भुल भुलैया 3' ने ना सिर्फ छठे दिन बल्कि 7वें दिन भी सिंघम अगेन को पटखनी देने में कामयाब रही.
Evening Occupancy: Singham Again Day 7: 18.81% (Hindi) (2D) #SinghamAgain link:https://t.co/dRgD6rbM86
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) November 7, 2024
Bhool Bhulaiyaa 3 Day 7: 25.97% (Hindi) (2D) #BhoolBhulaiyaa3 link:https://t.co/g9uyfZW3zf
'भुल भुलैया 3' ने पहले हफ्ते के आखिरी दिन 9.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. जबकि अजय देवगन की फिल्म 8.75 करोड़ रुपये ही कमाए. वहीं छठे दिन हॉरर कॉमेडी ने 10.50 करोड़ कमाए, जबकि रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स फिल्म ने 10.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
'भुल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को रिलीज हुई. ओपनिंग डे पर रोहित शेट्टी की निर्देशित फिल्म ने कार्तिक आर्यन की फिल्म से आगे रही. पहले दिन जहां 'सिंघम अगेन' ने 43.5 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं, 'भुल भुलैया 3' ने 36.6 करोड़ रुपये कमाए. दोनों फिल्मों ने दर्शकों को अपनी ओर लुभाने में सफल रही और पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि 'भुल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' दूसरे वीकेंड तक 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
#SinghamAgain India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) November 7, 2024
Day 6: 10.5 Cr
Total: 164.25 Cr
India Gross: 197 Cr
Details: https://t.co/552u1JJB3N
'भुल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' दोनों ने पहले हफ्ते में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 'भुल भुलैया 3' कार्तिक आर्यन की सबसे तेज 150 करोड़ रुपये कमाए वाली फिल्म बनी है. अनीस बज्मी की निर्देशित फिल्म ने पहले सप्ताह में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 158.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जबकि रोहित शेट्टी की फिल्म ने 173 का टोटल नेट कलेक्शन करने में कामयाब रही है.