उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भूपेंद्र सिंह चौधरी का सपा पर तंज, बोले- भाजपा के डर से बार-बार बदल रहे प्रत्याशी, यूपी की सभी 80 सीटें जीतेंगे - lok sabha election 2024

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस चुनाव में पूरी तरह से सरेंडर कर चुकी है. वे पूरी तरह से कंफ्यूज है, उनको प्रत्याशी नहीं मिल रहे. भाजपा के डर से बार-बार प्रत्याशी बदलने पड़ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 7:36 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस चुनाव में पूरी तरह से सरेंडर कर चुकी है.

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस चुनाव में पूरी तरह से सरेंडर कर चुकी है. वे पूरी तरह से कंफ्यूज है, उनको प्रत्याशी नहीं मिल रहे. भाजपा के डर से बार-बार प्रत्याशी बदलने पड़ रहे हैं. इसलिए भारतीय जनता पार्टी का मिशन 80 का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में पूरा होगा.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के साथ गुरुवार को राज्य निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने राज्य निर्वाचन अधिकारी एसपी रिणवा से मुलाकात कर प्रचंड गर्मी को देखते हुए इस चुनाव में विशेष इंतजाम करने की मांग रखी. उन्होंने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए हर संभव जरूरी प्रयास करने की अपील की है.

ज्ञापन देने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि मतदान केद्रों में पानी की बेहतर व्यवस्था की जाए. साथ ही टीन शेड लगाए जाने की मांग की गई है. उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी की कितनी रैली होगी, इस विषय में उन्होंने कहा कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से रैली की मांग की जा रही है. मगर अब तक या तय नहीं किया गया है की कुल संख्या कितनी होगी. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए यहां रैली और रोड शो की संख्या तय की जाएगी.

समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर हो रहे कंफ्यूजन पर भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा किसमाजवादी पार्टी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है. उनको ढूंढे प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने आजम खान को अपना स्टार प्रचारक बना दिया है, जिससे उनके चरित्र का अंदाजा लगाया जा सकता है. वे भविष्य में कानपुर के विधायक इरफान सोलंकी को भी स्टार प्रचारक बना सकते हैं. यहां तक कि मुख्तार अंसारी को भी बना देंगे.

यह भी पढ़ें : जयंत चौधरी का विपक्ष पर हमला, बोले- हम सीट के साथ गन्ने का रेट भी ले जाएंगे 400 पार - Lok Sabha Elections 2024

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले-BJP-RLD मतलब सोने पर सुहागा - Muzaffarnagar Lok Sabha Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details