वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय देश का ऐसा पहला विश्वविद्यालय बनने जा रहा है, जहां पर छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कराएगी जाएगी. विश्वविद्यालय ने इसको लेकर के आंतरिक सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप पर विद्यार्थियों के लिए लीव मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया है. इस व्यवस्था के तहत हर सप्ताह छात्र-छात्राओं के अटेंडेंस को अपडेट किया जाएगा.
बता दें कि अब तक विश्वविद्यालय के कक्षाओं में शिक्षक रजिस्टर या सादे पेपर पर ही हाजिरी रोल नंबर और नाम के साथ विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करते थे, लेकिन इस सत्र से पहली बार ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम को लागू किया गया है. इसके तहत पहले फेज में 50,000 से ज्यादा विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा.
इस नई व्यवस्था के तहत विद्यार्थियों का डेटा ऍप्लिकेशन पर अपडेट किया जाएगा. यहां शिक्षक कक्षाओं में ऑनलाइन हाजिरी भरेंगे और हर सप्ताह हाजिरी अपडेट की जाएगी. साथ ही विद्यार्थियों की अटेंडेंस का ब्योरा उनके मोबाइल और रजिस्टर पर ईमेल के जरिए पहुंच जाएगा.
सप्ताहवार लगेगा अटेंडेंस, होगी ऑनलाइन व्यवस्था: इस बारे में BHU के परीक्षण नियंत्रक प्रोफेसर एन के मिश्रा ने बताया कि इस सत्र से इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है. नई व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य कक्षाओं को नियमित करने के साथ छात्रों की अटेंडेंस को लेकर होने वाली गड़बड़ियों को दूर करना है. विद्यार्थियों के सुविधा को देखते हुए इसमें सप्ताहवार हाजिरी लगाने की छूट दी गई है, जिससे छात्रों पर किसी तरीके का कोई बर्डन ना पड़े. इसमें विद्यार्थियों की आईडी बनेगी, जहां डेटा फीड होगा.
पहले मेन कैंपस में होगा लागू: उन्होंने बताया कि अभी इस व्यवस्था को मुख्य परिसर दक्षिणी परिसर में लागू किया गया है. इसके संबद्ध महाविद्यालयों में जोड़ने पर काम किया जा रहा है. विभाग के सॉफ्टवेयर डेवलपर पर इस दिशा में आगे काम करके महाविद्यालय में भी ऑनलाइन अटेंडेंस की व्यवस्था दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि अटेंडेंस व्यवस्था में यदि किसी विद्यार्थी का अटेंडेंस शॉर्ट होता है, तो छात्र और अभिभावक को मेल भेज करके तुरंत अवगत भी कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-यूपी STF में ठाकुरों का राज; जानिए- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आरोपों में कितनी सच्चाई? - Akhilesh allegations on STF