मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीसरी मंजिल से गिरकर महिला की मौत, हादसा या आत्महत्या हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस - BHOPAL WOMAN SUICIDE

मिसरौद थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना, सीसीटीवी फुटेज में जमीन पर गिरती दिखी महिला, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस.

BHOPAL WOMAN SUICIDE MISROD PARIS HERMITAGE
45 फीट की ऊंचाई से गिरी महिला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 1:09 PM IST

भोपाल : मिसरौद थाना क्षेत्र के पारस हर्मिटेज अपार्टमेंट से गिरकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि, ये आत्महत्या है, दुर्घटना या फिर हत्या फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और हर एंगल से मौत की वजह जानने में जुटी हुई है. प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि घटना के वक्त महिलाकी दोनों बेटियां घर पर ही थीं लेकिन उन्हें घटना के बारे में तब पता चला जब लोगों का शोर उन्हें सुनाई दिया

स्लिप होकर गिरी या कुछ और?

मिसरोद थाना भारी मनीष राज भदोरिया ने बताया, '' थाना क्षेत्र के पारस हर्मिटेज के फ्लैट 302 में रहने वाली सारिका जैन की मौत हो गई है. 43 वर्षीय सारिका जैन तीसरी मंजिल से गिरी. ये हादसा कब और कैसे हुआ इसकी जानकारी महिला की बेटियों को भी पता नहीं चली. अब घटना एक सीसीटीवी भी सामने आया है. फुटेज में महिला गिरते हुए नजर आ रही है लेकिन महिला कैसे गिरी यह अभी भी जांच का विषय है.''

पति ऑफिस में और बेटियां घर पर ही थीं

मृतका के पति अभिषेक जैन के मुताबिक उनका एमपी नगर में ऑफिस है. वह सोमवार सुबह अपने ऑफिस चले गए थे और दोपहर में घर पर उनकी पत्नी और दोनों बेटियां थीं. इसी दौरान यह हादसा हो गया. सारिका जब घर की बालकनी से गिरी तो लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद बेटियों को सारिका के नीचे गिरने की जानकारी मिली.

45 फीट की ऊंचाई से गिरी महिला

जिस बालकनी से सारिका नीचे गिरी थी उसकी ऊंचाई करीब 45 फीट के आसपास बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, यह सुसाइड भी हो सकता है. हालांकि, परिवार ने किसी भी तरह के विवाद या किसी भी तरह की ऐसी कोई बात नहीं बताई है, जिससे आत्महत्या का कारण बनता हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details