भोपाल। पश्चिम मध्य रेल भोपाल मण्डल ने जानकारी दी है कि मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर के मध्य 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा के लिए और यात्रियों के बढ़ते दबाव के चलते यह निर्णय रेलवे के द्वारा लिया गया है. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को भारी राहत मिलेगी.
16 जुलाई से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 05293/05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर के मध्य 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेलवे के सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया व इटारसी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी. गाड़ी संख्या 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई 2024 से 24 सितंबर 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर स्टेशन से 10:45 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन मध्य रात्रि 00:50 बजे सतना, 02:30 बजे कटनी, 03:55 बजे जबलपुर, 05:13 बजे नरसिंहपुर, 06:23 बजे पिपरिया, 08:10 बजे इटारसी और रात्रि 23:50 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी.
18 जुलाई से चलेगी ये ट्रेन
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 जुलाई 2024 से 26 सितंबर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को सिकंदराबाद स्टेशन से सुबह 03:55 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद यह ट्रेन रात्रि 19:40 बजे इटारसी, 20:18 बजे पिपरिया, 21:18 बजे नरसिंहपुर, 22:15 बजे जबलपुर पहुंचकर अगले दिन मध्य रात्रि 00:40 बजे कटनी, 02:05 बजे सतना और सायं 16:30 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी.