मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का हल्का ब्रेक, अगले सप्ताह फिर रहें ठिठुरने को तैयार - MP WEATHER UPDATE

मध्यप्रदेश में शीतलहर ने एक हफ्ते के लिए हल्की सी मोहलत दी है. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी देखी गई है.

mp weather update
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का हल्का ब्रेक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 6 hours ago

भोपाल:मध्यप्रदेश में शीतलहर से कांप रहे लोगों को मामूली राहत मिलती दिख रही है. मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब एक सप्ताह बाद प्रदेश के न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. मध्यप्रदेश मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 से 7 दिन तक ठंड से कुछ राहत रहेगी. इसके बाद एक बार फिर उत्तर भारत में बर्फबारी का दौर शुरू होगा. इससे उत्तरी हवाएं मध्यप्रदेश में ठंड लेकर आएंगी. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अब हवाओं का रुख दक्षिण-पश्चिमी होने लगा है. इस कारण रात के न्यूनतम तापमान में अगले कुछ दिन बढ़ोत्तरी होने की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद शुरू होगी बर्फबारी

मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया "राजस्थान के ऊपर एक चक्रवात बन रहा है. जिससे मध्यप्रदेश में आने वाली हवाओं को रुख उत्तरी से दक्षिणी-पश्चिमी हो गया है. इस कारण अभी मध्यप्रदेश में ठंड से राहत मिलेगी. लेकिन 23-24 दिसंबर तक उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद एक बार फिर पहाड़ों में बर्फबारी शुरू होगी. इससे 25 दिसंबर के बाद प्रदेश में एक बार फिर कोल्ड वेव की स्थित बनेगी."

मध्यप्रदेश मौसम विभाग का अनुमान (ETV BHARAT)

पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा पड़ेगी ठंड

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आखिरी 3 से 4 सालों में सबसे अधिक ठंड साल 2021 और 2022 के दिसंबर और जनवरी महीने में हुई थी. लेकिन इस बार मध्यप्रदेश में पड़ी ठंड ने पिछले सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है. पिछले साल दिसंबर में ज्यादा ठंड नहीं पड़ी. इसका कारण देरी से ठंड का शुरुआत होना था. फिर भी जनवरी 2024 में 15 से 20 दिन तक अच्छी ठंड देखने को मिली. लेकिन इस बार शुरुआती दिसंबर से ही मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड देखने को मिली. अब तक 9 दिन लगातार शीतलहर चली. अब दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में एक बार फिर तेज ठंड का दौर शुरू होगा.

भोपाल, रतलाम समेत अन्य शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी

मध्यप्रदेश में आ रही हवाओं में परिवर्तन होने से मंगलवार-बुधवार की रात प्रदेश के न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है. भोपाल के न्यूनतम तापमान में 2.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई. यहां का तापमान बीती रात 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, रतलाम का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री, ग्वालियर का 5.4 डिग्री, नर्मदापुरम का 9.8 डिग्री, इंदौर का 11.6 डिग्री, पचमढ़ी का 2.4 डिग्री, रायसेन का 6.6 डिग्री, जबलपुर का 5.5 डिग्री, रीवा का 5.4 डिग्री और मंडला का न्यूनतम तापमाल 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details