मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बांग्लादेश जाने को तैयार हैं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग - VHP Demand Bangladesh Minorities - VHP DEMAND BANGLADESH MINORITIES

बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने चिंता जताई है. वीएचपी ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएं जाएं.

VHP DEMAND BANGLADESH MINORITIES
बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने उठाई आवाज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 10:45 PM IST

भोपाल: बांग्लादेश में बढ़ी हिंसा और अराजकता के बाद अब विश्व हिंदू परिषद ने पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर आवाज उठाई है और कहा है कि केन्द्र सरकार को उनकी सुरक्षा के प्रयास करना चाहिए. भोपाल में विश्व हिंदू परिषद के मध्यभारत प्रांत के महामंत्री राजेश जैन ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अलपसंख्यक हैं और उनका उत्पीड़न हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो विश्व हिंदू परिषद का एक-एक कार्यकर्ता बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समुदाय की सहायता के लिए खड़ा होगा.

सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए (ETV Bharat)

'विश्व समुदाय को करनी चाहिए अल्पसंख्यकों की चिंता'

वीएचपी के प्रांत मंत्री राजेश जैनने कहा कि "विश्व समुदाय को भी बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की चिंता करनी चाहिए. जिस तरह से बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और घरों को नुकसान पहुंचाया गया है. कट्टरपंथियों के निशाने से शमशान तक नहीं बचे हैं. मंदिरों को भी भारी क्षति पहुंचाई गयी है. बांग्लादेश में शायद ही कोई जिला बचा हो जो इनकी हिंसा व आतंक का निशाना न बना हो. समय समय पर निरंतर अंतराल पर होने वाले ऐसे दंगों का ही परिणाम है कि बांग्लादेश में हिंदू जो विभाजन के समय 32% थे, अब 8% से भी कम बचे हैं और वे भी लगातार जिहादी उत्पीड़न के शिकार हैं. उन्होंने कहा कि विश्व समुदाय की यह जिम्मेदारी है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व उनके मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाएं."

ये भी पढ़ें:

बांग्लादेश संकट: क्या भारत को 'नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी' पर फिर से विचार करने की जरूरत है?

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने खोला मोर्चा, राष्ट्रद्रोह का प्रकरण दर्ज करने की मांग

'सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए'

विश्व हिन्दू परिषद ने भारत सरकार से यह आग्रह किया है कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए. विकट परिस्थिति का लाभ उठा कर जिहादियों द्वारा सीमा पार से घुसपैठ का एक बड़ा प्रयत्न किया जा सकता है. इससे सतर्क रहना होगा. इसलिए हमारे सुरक्षाबलों के लिए यह आवश्यक है कि सीमा पर कड़ी चौकसी बरतें और किसी भी तरह के अतिक्रमण को न होने दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details