भोपाल। मोहन यादव जबसे मुख्यमंत्री बने हैं तभी से एक्शन मोड में हैं. एक के बाद एक फैसले ले रहे हैं. मोहन कैबिनेट को बने हुए 1 महीना पूरा हो गया है. मोहन कैबिनेट में इस बार 17 मंत्री पहली बार बने हैं. जिनको फाइनेंस के गुर सिखाने के लिए दो दिन का ट्रेनिंग सेशन दिया जाएगा. इन मंत्रियों को विभागीय बजट की बारीकियों के बारे में सिखाया जाएगा. 3 और 4 फरवरी दो दिन की पाठशाला में सभी मंत्रियों को साथ रहना है.
प्रशासन एकेडमी में होगी ट्रेनिंग
वित्तीय बोझ तले दबी मोहन सरकार अपने मंत्रियों को बजट संबंधी गुर सिखाने के लिए फाइनेंस एक्सपर्ट्स को बुलाकर मंत्रियों को विशेष ट्रेनिंग दिलाने जा रही हैं. जिसमें मंत्री विभाग की बारीकियां तो समझेंगे ही, साथ में वित्तीय प्रबंधन कैसे हो, उन बारीकियों से भी रूबरू कराया जायेगा. प्रशासनिक एकेडमी में होने वाली दो दिन के सेमिनार में अनुभवी मंत्री नए मंत्रियों को बारीकियां सिखाएंगे.
तीन और चार फरवरी को ट्रेनिंग
दो दिवसीय सेमिनार के दौरान डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और विजय शाह नए मंत्रियों को समझाएंगे कि वे अपने विभाग कैसे चलाएं, कैसे काम करें व बजट को कैसे समझे. कार्यशाला में सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे. मोहन सरकार के सभी मंत्रियों को कह दिया गया है कि दो दिन की ट्रेनिंग में सभी को मौजूद रहना होगा. दरअसल पहले यह ट्रेनिंग 27 और 28 जनवरी को होने वाली थी, लेकिन सीएम के साथ अन्य मंत्रियों की व्यवस्तता के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया. अब ये ट्रेनिंग 3 और 4 फरवरी को होने वाली है.