भोपाल :फेमस बेव सीरीज के कालीन भैया यानि पंकज त्रिपाठी ने मध्यप्रदेश का अपना दूसरा घर मान लिया है. अब वह लोगों से मध्यप्रदेश घूमने और यहीं फिल्में शूट करने का निवेदन कर रहे हैं. दरअसल, मध्यप्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है, जिससे प्रदेश के पर्यटन को विस्तार दिया जा सके. इसीलिए पंकज त्रिपाठी अब लोगों को मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण दे रहे हैं.
मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग की डाक्यूमेंट्री में पंकज त्रिपाठी
मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने धार्मिक और पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करने के लिए एक डाक्यूमेंट्री बनाई है. जिसमें पंकज त्रिपाठी शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन बैक ग्राउंड अच्छा नहीं होने की वजह से वह कैमरामैन को बताते हैं, हमें ऐसी जगह चाहिए जो रियल भी हो और बेहतर भी. इसके बाद महाकाल मंदिर व प्रदेश के टाइगर रिजर्व दिखाए जाते हैं. इस दौरान पंकज त्रिपाठी गाना गाते हैं "मोह लिया रे... मोह लिया."इसके आखिरी में पंकज त्रिपाठी लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं "आप भी हिंदुस्तान के दिल में आइये और अपने दिल में छुपे सारे किरदार निभाइए."
मध्यप्रदेश की खूबसूरती के कायल हुए एक्टर पंकज त्रिपाठी (ETV BHARAT) पंकज त्रिपाठी एमपी में कर चुके हैं कई फिल्मों की शूटिंग
बता दें कि पंकज त्रिपाठी मध्यप्रदेश में भी कई फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती, वाइल्ड लाइफ और ऐतिहासिक धरोहरों के कारण वह मध्यप्रदेश से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने स्त्री, स्त्री 2, लुक्का छुप्पी, ओह माई गाड और लूडो जैसी फिल्में की हैं. मध्यप्रदेश टूरिज्म डिपार्टमेंट की डाक्यूमेंट्री में भी पंकज त्रिपाठी लोगों को यहां की प्राकृतिक खूबसूरती, जंगल सफारी, महाकाल मंदिर समेत अन्य ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में संदेश दे रहे हैं.
फेमस बेव सीरीज के कालीन भैया यानि पंकज त्रिपाठी (ETV BHARAT) मध्यप्रदेश में 4 साल में 400 से अधिक फिल्मों की शूटिंग
बता दें कि मध्यप्रदेश देश में नई फिल्म डेस्टिनेशन बन गया है. यहां के प्राकृतिक सौंदर्य और एतिहासिक धरोहरों के कारण फिल्म निर्माताओं के लिए मध्यप्रदेश पसंदीदा लोकेशन बन गया है. भोपाल सहित चंदेरी, इंदौर, महेश्वर, उज्जैन, ओरछा और ग्वालियर समेत अन्य शहरों को शूटिंग के लिए काफी पसंद किया जा रहा है. इसीलिए पिछले 4 साल में मध्यप्रदेश में 400 से अधिक फिल्मों और वेबसीरीज की शूटिंग हो चुकी है. मध्यप्रदेश को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड भी मिल चुका है.