भोपाल. राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले लेखानुदान पेश किया था. इसमें सरकार ने जुलाई माह तक विभागों के खर्चों के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की थी। अब अगले माह जुलाई में सरकार का बजट पेश होगा. इसके लिए राज्य सरकार ने समाज के सभी वर्गों से सुझाव, मार्गदर्शन मांगा है, जिससे उसके आधार पर बजट तैयार किया जा सके.
इन विषयों पर दे सकते हैं सुझाव
राज्य सरकार ने कहा है कि लोग सुझाव दें कि कैसे प्रदेश के राजस्व आय में बढ़ोत्तरी की जाए और बजट को और अधिक लोक कल्याणकारी स्वरूप कैसे दिया जाए. इसके अलावा शिक्षा, रोजगार, कृषि, उद्योग, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, सड़क, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक कल्याण, राजस्व संग्रहण, प्रशासनिक सुधार के लिए लोग अपने सुझाव दे सकते हैं.