भोपाल।राजधानी भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर रोपवे और केबल कार चलने की संभावना है. यदि मध्य प्रदेश सरकार प्रस्ताव दे, तो उसे तुरंत स्वीकृति दी जाएगी. यह बात केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कही. लाल परेड ग्राउंड में सड़कों के शिलान्यास कार्यक्रम में गडकरी और सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की 499 किमी लंबाई की 15 नेशनल हाईवे परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इनकी लागत 8,038 करोड़ है. वहीं, जबलपुर में 9 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
MP में एनएच का नेटवर्क अमेरिका के बराबर होगा
नितिन गडकरी ने कहा कि ''2024 के आखिर में नेशनल हाइवे (एनएच) का नेटवर्क अमेरिका के बराबर होगा.'' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ''उज्जैन में रेलवे स्टेशन से बाबा महाकाल मंदिर तक रोप-वे के संचालन का प्रकल्प महत्वपूर्ण है. आगामी महीने में 171 करोड रुपए के इस प्रकल्प के लिए निविदा की कार्यवाही करने की तैयारी है. उनका मंत्रालय मध्य प्रदेश में कुल 27 रोप वे बनाने की तैयारी में है.'' Nitin Gadkari Reached Bhopal
- दिसंबर तक बनकर तैयार होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे. इससे दोनों शहरों तक 5-6 घंटे में पहुंचेंगे.
- इंदौर और ओंकारेश्वर की दूरी एक घंटे में तय हो जाएगी. वर्ष 2025 तक अनेक कायों की पूर्णता होगी, जिसमें इंदौर हैदराबाद कॉरिडोर शामिल हैं.
- उज्जैन से गरोठ एक्सप्रेस-वे 27 सो करोड़ की लागत से तैयार होगा. उज्जैन से कोटा पहुंचने में अभी 6 घंटे लगते हैं, लेकिन इसके बाद ढाई घंटे लगेंगे.
- आगरा से ग्वालियर ग्रीन फील्ड हाइवे का निर्माण. इससे ग्वालियर से दिल्ली चार घंटे में पहुंचा जा सकेगा.
- भोपाल से इकोनॉमिक कॉरिडोर बनेगा, जो कानपुर तक जाएगा. अभी कानपुर भोपाल आने में 15 घंटे लगते हैं. बाद में 7 घंटे में पहुंचा जा सकेगा.