भोपाल के एयरपोर्ट रोड पर रफ्तार का कहर, ओवरटेक करने के चक्कर में भिड़ी जीप और एसयूवी, एक की मौत - Bhopal Road Accident - BHOPAL ROAD ACCIDENT
भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट रोड पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक दूसरे को ओवर टेक करने के चक्कर में तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए. जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर है.
भोपाल।राजधानी भोपाल में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. राजाभोज एयरपोर्ट रोड पर तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं. हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि जीप, सेंट्रो कार और एक्सयूवी कार तीन गाडियों में भिड़त हुई है. तेज रफ्तार जीप और एक्सयूवी कार एक दूसरे को ओवर टेक कर रहे थे. तभी हादसा हो गया. मृतक की पहचान अशफाक के रूप में हुई है.
भोपाल सड़क हादसे में एक की मौत (Etv Bharat)
जीप ने एसयूवी को किया ओवरटेक
जानकारी के मुताबिक, भोपाल के कोहेफिजा थाना अंतर्गत आने वाले एयरपोर्ट रोड पर देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हो गया. जिसमें तीन वाहन दुर्घटना के शिकार हुए हैं. बताया जा रहा है कि दुर्घटना का मुख्य कारण ओवरटेकिंग करना है. दरअसल भोपाल में ओपन जीप का फैशन आज भी काफी ज्यादा है और भोपाल के लोग खुली जीप रखने के शौकीन भी हैं. रात घटित हुई इस हादसे में प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस को बताया कि जीप की रफ्तार बहुत ज्यादा थी और जीप चालक एक महिंद्र एसयूवी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान यह घटना घटित हुई.
राजधानी भोपाल में युवकों द्वारा देर रात सड़कों पर की जाने वाली वाहनों की रेस और स्टंट बाजी की वजह से फिर से एक बार एक दुर्घटना घटी है. जिसमें भोपाल के रहने वाले अशफाक नाम के युवक की मृत्यु हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह लोग देर रात भोपाल एयरपोर्ट रोड पर खुली जीप को तेज रफ्तार में चला कर रेसिंग कर रहे थे. इसी दौरान ओवरटेकिंग के दौरान यह हादसा हुआ है. जीप और एसयूवी ने एक सेंट्रो कार को भी लपेटे में ले लिया. हादसे में जीप पलट गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है. घायलों का इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा है. पुलिस अब इस पूरे मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. जिससे कि यह पता किया जा सके कि इस पूरी दुर्घटना की मुख्य वजह क्या थी.