मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल, लाल परेड ग्राउंड पर जवानों का दिखा जोश-ओ-जुनून - BHOPAL REPUBLIC DAY PARADE

गणतंत्र दिवस को लेकर भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. परेड में पुलिस की 13 टुकड़ियां शामिल हुईं.

FULL DRESS REHEARSAL FOR 26 JANUARY
गणतंत्र दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 2:21 PM IST

भोपाल:मध्य प्रदेश में 26 जनवरी को होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल भाई मंगू पटेल परेड की सलामी लेंगे. इसके लिए शुक्रवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई.

लाल परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस रिहर्सल
भोपाल में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए लाल परेड मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया. इस दौरान परेड में शामिल सभी टुकड़ियों ने अपनी प्रस्तुति दी और पूरे कार्यक्रम का सफल पूर्वाभ्यास किया गया.

26 जनवरी को लेकर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल (ETV Bharat)

परेड में पुलिस की 13 टुकड़ियां हुईं शामिल
इस अवसर पर मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया कैलाश मकवाना सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी मौजूद रहे. ड्रेस रिहर्सल में एमपी एटीएस, एसटीएफ सीआरपीएफ, एनसीसी स्काउट गाइड, जेल विभाग, महिला एसएएफ, अश्वरोही, श्वानदल, जिला पुलिस बल, पुलिस बैंड, होम गार्ड सहित कुल 13 टुकड़ियां परेड में शामिल हुईं.

26 जनवरी को झांकियों का प्रदर्शन
राज्यपाल की डमी ने परेड की सलामी ली और राज्यपाल के संदेश का वाचन किया गया. सुबह से ही लाल परेड मैदान देशभक्ति के माहौल से गूंज उठा. सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन और तालमेल के साथ मार्चपास्ट कर अपने प्रदर्शन का उत्कृष्ट परिचय दिया. परेड का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी ने किया.
हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी के कार्यक्रम में झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा. जिसमें मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर, विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं को खूबसूरती से प्रदर्शित किया जाएगा.

मुख्य समारोह को लेकर दिशा निर्देश जारी
26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसमें प्रवेश के लिए समय, सुरक्षा जांच और बैठने की व्यवस्था का उल्लेख किया गया है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचे और आयोजन का आनंद लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details