मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

1 जुलाई से बदल गए इन मेमू और यात्री ट्रेनों के नंबर, यात्रा शुरु करने से पहले पता कर लें पूरी जानकारी - Bhopal 22 trains numbers changed - BHOPAL 22 TRAINS NUMBERS CHANGED

भोपाल रेलवे मंडल ने 22 ट्रेनों के नंबर में बदलाव करने का फैसला लिया है, जिसमें यात्री ट्रेन और मेमू शामिल हैं. यह परिवर्तन 1 जुलाई से प्रभावी हो गया है. इसलिए यात्रा शुरू करने से पहले बदलाव किए गए ट्रेन नंबरों की जानकारी जान लें.

BHOPAL 22 TRAINS NUMBERS CHANGED
1 जुलाई से बदल जाएंगे इन मेमू और यात्री ट्रेनों के नंबर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 10:54 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 12:09 PM IST

भोपाल। भोपाल मंडल रेलवे प्रशासन ने 1 जुलाई से 22 यात्री ट्रेनों और मेमू के नंबर में बदलाव कर दिया है. इसके तहत वे सभी ट्रेनें जो पीएसपीसी नंबर यानी '0' से शुरू होने वाले नंबर के साथ चल रही हैं, उनके ट्रेन नंबर बदले गए हैं. इन सभी ट्रेनों का नंबर एक बार फिर वैसे ही नियमित ट्रेन नंबर की तरह होगी जैसा कि कोविड अवधि में पहले चल रही थी. यह परिवर्तन 1 जुलाई से प्रभावी हो गया है. बताया गया है कि यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की पहचान को सरल बनाने के लिए ये बदलाव किए गए हैं.

ट्रेन नंबर में बदलाव वाले ट्रेनों के नए और पुराने नंबर इस प्रकार हैं


1. गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुडवारा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61619 से संचालित होगी.

2. गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61620 से संचालित होगी.

3. गाड़ी संख्या 06607 बीना-गुना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61611 से संचालित होगी.

4. गाड़ी संख्या 06608 गुना-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61612 से संचालित होगी.

5. गाड़ी संख्या 06619 इटारसी-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61617 से संचालित होगी.

6. गाड़ी संख्या 06620 कोटा-इटारसी पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61618 से संचालित होगी.

7. गाड़ी संख्या 06631 भोपाल-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61631 से संचालित होगी.

8. गाड़ी संख्या 06632 बीना-भोपाल पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61632 से संचालित होगी.

9. गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61633 से संचालित होगी.

10. गाड़ी संख्या 06634 बीना-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61634 से संचालित होगी.

11. गाड़ी संख्या 05685 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51685 से संचालित होगी.

12. गाड़ी संख्या 05686 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51686 से संचालित होगी.

13. गाड़ी संख्या 05689 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51683 से संचालित होगी.

14. गाड़ी संख्या 05690 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51684 से संचालित होगी.

15. गाड़ी संख्या 05691 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51687 से संचालित होगी.

16. गाड़ी संख्या 05692 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51688 से संचालित होगी.

17. गाड़ी संख्या 01883 बीना-ग्वालियर पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51883 से संचालित होगी.

18. गाड़ी संख्या 01884 ग्वालियर-बीना पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51884 से संचालित होगी.

19. गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51885 से संचालित होगी.

20. गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51886 से संचालित होगी.

21. गाड़ी संख्या 01819 बीना-ललितपुर पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 64617 से संचालित होगी.

22. गाड़ी संख्या 01820 ललितपुर-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 64618 से संचालित होगी.

Last Updated : Jul 1, 2024, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details