भोपाल।अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर से बड़ी मात्रा में कैश मिलने का मामला सामने आया था. दरअसल अशोका गार्डन के पंतनगर के रहने वाले कैलाश खत्री के यहां पुलिस ने दबिश दी थी. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 31 लाख रुपए से अधिक की राशि जब्त की और घर में ताला लगाकर इस पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी थी. वहीं उनके घर से नोटों से भरे कुछ बैग गायब हो गए थे. जिसको लेकर कुछ पुलिसकर्मियों पर भी मिली भगत के आरोप लग रहे थे. इसके बाद इस पूरे मामले की जांच भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी व अवधेश गोस्वामी द्वारा स्वयं की गई. इस पूरी कार्रवाई में कैलाश खत्री के रिश्तेदारों के यहां से वह बैग बरामद किए गए जिसमें 40 लाख से अधिक राशि बरामद की आई है.
सीसीटीवी फुटेज से मामला आया सामने
राजधानी भोपाल की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि थाना अशोका गार्डन पुलिस द्वारा बीती 9 मई को थाना क्षेत्र के पंतनगर में रहने वाले कैलाश खत्री पिता सखाराम खत्री के मकान में दबिश देकर कुल 31,58,073 की राशि जब्त की गई थी. जिसमें नये नोट पुराने नोट व कटे फटे नोट शामिल थे. उक्त धन राशि के संबंध में कैलाश खत्री द्वारा वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर आयकर विभाग को जांच हेतु प्रतिवेदन भेजा गया था. कैलाश खत्री के मकान की गली में लगे केमरों के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि कैलाश खत्री के परिजन 9 मई की देर शाम 7:30 से 9 बजे के बीच बैगों के माध्यम से कुछ सामन घर से बाहर ले जाते दिखे थे.
पुलिस पर मिलीभगत के लगे आरोप
घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे थे. लोगों का कहना था कि पुलिस की मिली भगत से उनके घर से पैसे निकालने में मदद की गई है. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा घटना की बारीकी से जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे.