सागर।मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह के बेटे अविराज सिंह ने पिता की विरासत संभालने की तैयारी कर ली है. अविराज ने युवा मोर्चा में सक्रियता के साथ ही सियासत में धमक के साथ एंट्री की है. अविराज अपने पिता के नक्शे कदम पर युवा मोर्चा से सक्रिय राजनीति की शुरूआत करने जा रहे हैं. पिछले 3 साल से वह अपने पिता के विधानसभा क्षेत्र खुरई में सक्रिय हैं.
शिवराज सिंह चौहान के काफी करीबी हैं भूपेंद्र सिंह
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के सबसे करीबी नेताओं में शुमार भूपेन्द्र सिंह के बेटे अविराज सिंह की राजनीतिक शुरूआत की चर्चा बुंदेलखंड में जोरों पर है. अविराज सिंह ने अब सियासी दायरा बढाना शुरू कर दिया है. इसकी शुरूआत उन्होंने जिले के बीना में भाजपा युवा सम्मेलन के साथ की. जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित युवाओं की भारी भरकम भीड ने उनको हाथोंहाथ लिया. योजना के तहत अविराज सिंह युवा सम्मेलनों के माध्यम से पूरे जिले में सक्रियता बढाएंगे और भाजयुमो की राजनीति से भाजपा की सक्रिय राजनीति में कदम रखेंगे.
पहले ही भाषण में युवाओं और वरिष्ठों की किया मुरीद
भाजपा युवा सम्मेलन में सबसे ज्यादा चर्चा अविराज सिंह के भाषण की हो रही है. भाजपा संगठन और सियासत को लेकर उनकी समझ की लोग तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी के वाराणसी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा "प्रधानमंत्री ने कहा था कि प्राचीन सनातन संस्कृति वाला भारत विश्व का सबसे युवा देश है और वे स्वयं प्रयास करेंगे कि देशभर से एक लाख युवा राजनीति में आएं." स्वामी विवेकानंद की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा "हमारे भीतर ईश्वर की दी हुई शक्ति है. हम जहां तक पहुंचना चाहें, पहुंच सकते हैं. जो प्राप्त करना चाहें, कर सकते हैं." उन्होंने युवाओं से अपील की कि कोई भी सेवा कार्य प्रचार प्रसार के लिए ना करें.
अविराज के भाषण में मुखर्जी, अटल और मोदी
अविराज सिंह ने दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी,अटल बिहारी वाजपेयी और पीएम नरेन्द्र मोदी को अपना प्रेरणा स्त्रोत बताया. उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय के एकात्मवाद की चर्चा की तो युवाओं का बताया कि सबसे पहले श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने आवाज उठाई थी कि देश में दो प्रधान, दो निशान, दो विधान नहीं रह सकते और प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर ये कर दिखाया. अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा "अटल जी ने कहा था कि भारत वंदन और अभिनंदन की धरती है, यहां की हर सरिता गंगा है और हर कंकर शंकर है."