मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी, मोहन यादव देंगे 1-1 करोड़ रुपए, पैरालंपिक खिलाड़ी बनेंगे करोड़पति - Paralympic Players Honoured

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को पैरालंपिक खिलाड़ियों का सम्मान किया. साथ ही पदक जीतने वाले पैरालंपिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी और एक-एक करोड़ रुपए देने का भी ऐलान किया. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने 2 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान चलाए जाने की भी जानकारी दी

PARALYMPIC PLAYERS HONOURED
मध्य प्रदेश के पैरालंपिक खिलाड़ियों की हुई चांदी (Mohan Yadav X Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 7:05 AM IST

Updated : Sep 25, 2024, 11:48 AM IST

भोपाल: पेरिस पैरालंपिक में पदक जीतने वाले मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को मोहन यादव सरकार एक-एक करोड़ रुपये देगी. इसके साथ ही इन सभी खिलाड़ियों को राज्य सरकार में नौकरी भी दी जाएगी. इसकी घोषणा प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित एक सम्मान समारोह किया. जहां सीएम ने बताया कि 'राज्य सरकार इन खिलाड़ियों की हर संभव मदद करेगी. साथ ही उन्होंने अन्य दिव्यांग खिलाड़ियों को भी आगे आने का आह्वान किया है.'

सीएम ने तीनों खिलाड़ियों को दी बधाई

सीएम मोहन यादव ने तीनों खिलाड़ियों प्राची यादव, पूजा ओझा और कपिल परमार को बधाई देते हुए सम्मानित किया. इस दौरान सीएम मोहन ने कहा कि 'भारत ने लगातर ओलंपिक और पैरालंपिक में समान रुप से उन्नति हासिल की है. आज हमारे मध्य प्रदेश के भी 3-3 बच्चों ने पुरस्कार अर्जित किए है. जो ओलंपिक में गए थे. उन्हें भी एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा राज्य द्वारा की गई थी. आज जो पैरालंपिक में पदक जीतकर तीनों बच्चे आए हैं. इनको भी एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. इनको भी नौकरी सरकार द्वारा दी जाएगी. दिव्यांगता के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो उदार भाव है, उसी लाइन को आगे बढ़ाते हुए हम सभी दिव्यांग भाईयों बहनों से निवेदन करते हैं कि जो वे आगे आएं, उस ओर आगे बढ़े सरकार उनके साथ खड़ी है.

मोहन यादव का बयान (ETV Bharat)

बापू के जन्मदिन तक चलेगा भाजपा का सदस्यता अभियान

सीएम यादव ने कहा कि बीजेपी के सदस्यता अभियान पखवाड़े की रचना बड़ी सुंदर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर गांधी जयंती यानि 2 अक्टूबर तक चलेगा. भाजपा में व्यवस्थाओं के विचारक सुंदर रचना बनाते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के काम करने का तरीका अद्भुत है. वो पूरी दुनिया में डंका बजाकर आए हैं. आज भारत की जीडीपी तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. केंद्र और राज्य सरकार का उद्देश्य खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है. हम सब इस अवसर पर नया कार्यक्रम जोड़कर आगे बढ़े.

यहां पढ़ें...

पेरिस पैरालंपिक खिलाड़ियों का भोपाल में सम्मान, विश्वास सारंग ने की बड़ी घोषणा

पैरा कैनो स्प्रिंट के सेमीफाइनल में पहुंची चंबल की प्राची यादव, कुमार-पूजा ओझा का नहीं चला लक

खिलाड़ियों के लिए चलेगा अलग कार्यक्रम

सीएम यादवने कहा कि 'आज देशभर में भाजपा के 83 लाख नए सदस्य बने हैं. बुधवार को महासदस्यता अभियान चलाया जाएगा. खिलाड़ी भी अपने-अपने क्षेत्र में खेलते रहें, उनके लिए अलग से कार्यक्रम चलाया जाएगा. अहिल्या माता का 300वां महोत्सव चल रहा है. रानी दुर्गावती की 500वां साल चल रहा है. दशमीं पर जिलों में शस्त्र पूजा की जाएगी. पीएम मोदी किसी प्रकार का अभाव नहीं होने देंगे.

Last Updated : Sep 25, 2024, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details