भोपाल।राजधानी में अलग-अलग तरीके से लोगों ने भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रमों का आयोजन किया. यहां डीके कॉटेज के रहवासियों ने भी अनूठे तरीके से कार्यक्रम किया. उन्होंने कॉलोनी के गेट पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया.यहां रहने वालों ने भ्रूण हत्या को रोकने का संकल्प लिया.
भ्रूण हत्या रोकने की शपथ
भोपाल के डीके कॉटेज के साथ लगी तीन-चार कॉलोनियों के रहवासियों ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया. इस पूरे कार्यक्रम को करने का एक अन्य विशेष उद्देश्य भी उनके पास था. कॉलोनी के रहने वाले सभी लोगों ने मिलकर यह शपथ ली कि वह सभी भ्रूण हत्या को रोकने के लिए लगातार काम करेंगे.