भोपाल।अगर आपका गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान है, तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए. दरअसल, रेलवे ने पुणे और गोरखपुर के लिए दो समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01419/01420 पुणे-गोरखपुर-पुणे समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए अतिरिक्त यात्री जो रेल से सफर करते हैं, उनकी सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गई है. यात्रीगण इन समर स्पेशल ट्रेनों की अधिक जानकारी के लिए रेलवे के अधिकृत पूछताछ सेवा नंबर 139 से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पुणे-गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन यात्रियों के सुवाधिओं के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट करता रहता है. इसी तरह रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के लिए पुणे-गोरखपुर-पुणे के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल व बीना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी. गाड़ी संख्या 01419 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल व 28 अप्रैल को पुणे स्टेशन से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी. फिर 19.55 बजे इटारसी, 21.45 बजे भोपाल और अगले दिन 00.45 बजे बीना मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 14.50 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी.