मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मतदान बढ़ाने का राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने दिया मंत्र, IAS-IPS को किया सम्मानित - BHOPAL NATIONAL VOTERS DAY PROGRAM

भोपाल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल मंगू भाई पटेल. बोले कम मतदान वाले पोलिंग बूथों पर चलाया जाए जागरूकता कार्यक्रम.

BHOPAL NATIONAL VOTERS DAY PROGRAM
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने IAS IPS को किया सम्मानित (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 7:45 PM IST

भोपाल:मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा है कि "प्रदेश के 65 हजार 14 पोलिंग बूथों में से ऐसे पोलिंग बूथ भी तलाशे जाएं जहां पिछले दो तीन चुनाव में कम मतदान हुआ है. राज्यपाल ने कहा कि ये ठीक है कि 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है, लेकिन ऐसे कौन से पोलिंग बूथ हैं जहां चालीस प्रतिशत पचास प्रतिशत वोटिंग हुई है. ऐसे बूथ की जांच की जानी चाहिए और वहां के मतदाताओं के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए."

मतदान बढ़ाने का राज्यपाल ने दिया ये मंतर

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि "आज मतदाता दिवस पर हमने उन कलेक्टरों का उन अधिकारियों का सम्मान किया है. जिन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अच्छा काम किया है, लेकिन मेरा ये मानना है कि मध्य प्रदेश के जो 65 हजार 14 पोलिंग बूथ हैं उनमें पिछले दो तीन चुनाव में कौन सा ऐसा मतदान केन्द्र था कि जिसमें मतदान कम हुआ इसकी जानकारी जुटाई जानी चाहिए. ऐसे एक हजार पोलिंग बूथ तय किए जाएं कि जहां मतदान कम होता है.

मतदान बढ़ाने का राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने दिया मंत्र (ETV Bharat)

फिर इन्हीं पर फोकस करके जागरुकता अभियान शुरू किए जाएं. वहां जाकर लोगों को कार्यक्रम करना चाहिए और उनसे संवाद करना चाहिए कि आखिर उनके इलाके में लोग मतदान करने के लिए क्यों नहीं निकलते हैं. चाहे फिर वो जिला हो या तहसील हो वहां ये शिविर लगाना चाहिए. इनमें छोटा बड़ा कार्यक्रम करेंगे तो जागरुकता होगी."

वोटिंग में बेस्ट परफार्मर अफसर हुए सम्मानित

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने इस मौके पर चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ मतदान जागरुकता के लिए अधिकारियों को सम्मानित किया है. इसमें अशुमान सिंह समेत 5 आईपीएस सम्मानित किए गए हैं. जबकि रायसेन, झाबुआ, रतलाम, नर्मदापुरम, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, भोपाल, निवाड़ी, दतिया, अलीराजपुर के कलेक्टरों को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मतदान को लेकर स्टेट आइकॉन बनाए गए सेलिब्रिटी राजीव वर्मा, दिव्यंका त्रिपाठी, गोविंद नामदेव मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details