भोपाल:मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा है कि "प्रदेश के 65 हजार 14 पोलिंग बूथों में से ऐसे पोलिंग बूथ भी तलाशे जाएं जहां पिछले दो तीन चुनाव में कम मतदान हुआ है. राज्यपाल ने कहा कि ये ठीक है कि 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है, लेकिन ऐसे कौन से पोलिंग बूथ हैं जहां चालीस प्रतिशत पचास प्रतिशत वोटिंग हुई है. ऐसे बूथ की जांच की जानी चाहिए और वहां के मतदाताओं के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए."
मतदान बढ़ाने का राज्यपाल ने दिया ये मंतर
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि "आज मतदाता दिवस पर हमने उन कलेक्टरों का उन अधिकारियों का सम्मान किया है. जिन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अच्छा काम किया है, लेकिन मेरा ये मानना है कि मध्य प्रदेश के जो 65 हजार 14 पोलिंग बूथ हैं उनमें पिछले दो तीन चुनाव में कौन सा ऐसा मतदान केन्द्र था कि जिसमें मतदान कम हुआ इसकी जानकारी जुटाई जानी चाहिए. ऐसे एक हजार पोलिंग बूथ तय किए जाएं कि जहां मतदान कम होता है.