मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चैम्पियनशिप से पहले नेशनल एथलीट की मौत, घर में संदिग्ध हालत में मिला शव

राष्ट्रीय स्तर के शॉट-पुट खिलाड़ी अमित वर्मा भोपाल में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है.

NATIONAL LEVEL PLAYER DEAD
नेशनल एथलीट अमित वर्मा की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 10:34 AM IST

भोपाल: राजधानी भोपाल के टीटीनगर में एक शॉट पुट एथलीट की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. युवक शुक्रवार को अंदर से बंद अपने कमरे में जमीन पर पड़ा हुआ मिला. पुलिस को उसके पास से खुदकुशी से संबंधित कोई सुराग नहीं मिला है. डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक टीटी नगर स्टेडियम में शॉट पुट खेल का अभ्यास करता था.

दिसंबर में भुवनेश्वर में खेलना था नेशनल
राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाने के थाना प्रभारी सुनील भदौरिया ने जानकारी दी कि, ''थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले मध्यप्रदेश शॉट पुट नेशनल खिलाड़ी अमित वर्मा की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है. अमित सिंगरौली का रहने वाला था और भोपाल के जवाहर चौक में किराए के मकान में रहता था. दिसंबर में उसे नेशनल खेलने भुवनेश्वर जाना था. वह भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में प्रैक्टिस करता था.''

दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुए दोस्त
थाना प्रभारी सुनील भदौरिया ने बताया, ''अमित के दोस्तों ने सुबह उन्हें फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. जिसके बाद दोस्त घर पहुंचे और काफी देर तक घंटी बजाई. लेकिन अंदर से कोई हलचल नहीं हुई. इसके बाद दोस्तों ने दरवाजा तोड़ दिया, अंदर देखा तो अमित का शव पड़ा हुआ था.'' उन्होंने बताया कि ''शॉट-पुट खिलाड़ी पिछले एक साल से टीटी नगर स्टेडियम में प्रशिक्षण के लिए भोपाल में था.''

खिलाड़ी का शरीर पड़ चुका था काला
थाना प्रभारी सुनील भदौरिया ने बताया कि, ''अमित कमरे में मुंह के बल अटैची के ऊपर गिरा हुआ था. उसके सीने से ऊपर का हिस्सा काला पड़ गया था, जिससे मामला संदिग्ध हो गया है. नेशनल खिलाड़ी ने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर दी, इसका पोस्टमार्ट रिपोर्ट और पुलिस जांच में खुलासा होगा. मृतक के आसपास कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है.'' उसकी मौत की खबर से खेल जगत खासकर खिलाड़ियों में शोक की लहर है. टीटी नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details