एमपी में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, कई जिलों में रात का तापमान 5 डिग्री से कम,कोल्ड-डे का येलो अलर्ट जारी
Temperature Down In MP: एमपी में सर्दी का सितम जारी है. हल्की बारिश और शीत लहर के चलते तापमान तेजी से गिरा है. कई जिलों में रात का पारा 3 से 5 डिग्री तक पहुंच गया है.वहीं दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
भोपाल।मौसम में अचानक हुए परिवर्तन की वजह से प्रदेश के अधिकांश जिलों में शीत लहर जैसी स्थिति बनी हुई है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी प्रभावित हो रही है. इसके साथ ही कई जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में रात का तापमान कई जिलों में तीन डिग्री से 5 डिग्री के बीच पहुंच गया है. ऐसे में अभी अगले दो से तीन दिनों तक लोगों को ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है.
बर्फीली हवाओं की चपेट में प्रदेश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अभी जो वेदर सिस्टम बना हुआ है उसकी मुख्य वजह उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाएं हैं. इसी की वजह से यह स्थिति बनी हुई है. प्रदेश में कई जिलों में पिछले 24 घंटे में बादलों की वजह से धूप नहीं निकली है. इसके साथ ही बूंदाबांदी भी हुई है. जिसकी वजह से दिन और रात दोनों के तापमानों में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बारिश
बीते साल दिसंबर में ठंड लगभग ना के बराबर दर्ज की गई लेकिन जनवरी की शुरुआत से ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया था. हालांकि बीच में कुछ दिनों इसमें राहत मिली है लेकिन इस समय जनवरी में सामान्य से अधिक ठंड देखने को मिल रही है. वैसे तो जनवरी के महीने में आसमान साफ रहता है लेकिन इस बार वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बादलों के साथ कई जगह पर बारिश दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही पड़ने वाले कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम तक दर्ज की जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में नॉर्थ महाराष्ट्र के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जिसकी वजह से पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. खासकर सागर, शहडोल और जबलपुर जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर भारत से आने वाली हवाओं की रफ्तार बढ़ने की वजह से ग्वालियर, चंबल संभाग, रीवा संभाग, शहडोल संभाग, भोपाल संभाग में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिल सकता है.वहीं मंडला, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, सिंगरौली, रीवा, बैतूल, अशोकनगर, शिवपुरी और मुरैना में कोल्ड-डे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में अभी अगले दो से तीन दिनों तक मौसम में बहुत ज्यादा बदलाव आने की संभावना नहीं है.