मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़े के समापन पर मोहन यादव से हुई चूक, अचंभित होकर देखने लगे जनप्रतिनिधि - MP Swachhata Campaign - MP SWACHHATA CAMPAIGN

गांधी जयंती पर मध्य प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़े के समापन पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने सफाईकर्मियों का सम्मान किया साथ ही नगरीय निकायों में 685 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का डिजिटली शुभारंभ किया गया.

MP SWACHHATA CAMPAIGN
मध्य प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़े समापन कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 6:55 PM IST

Updated : Oct 2, 2024, 7:51 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में महात्मा गांधी के जन्मदिवस यानि गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर को स्वच्छता पखवाड़े का समापन किया गया. इस अवसर पर राजधानी के कुशाभाउ ठाकरे सभाहाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम डॉ मोहन यादव के साथ सहकारिता और खेल मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री कृष्णा गौर और भोपाल सांसद आलोक शर्मा के साथ अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संबोधन को भी लाइव टेलीकास्ट के जरिए दिखाया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों का सम्मान किया साथ ही नगरीय निकायों में 685 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का डिजिटली शुभारंभ किया गया.

सीएम ने अपने संबोधन में उज्जैन अतिथियों का किया जिक्र

2 अक्टूबर को प्रदेश भर के नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता पखवाड़े के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में राजधानी से सीएम यादव को जोड़ा गया. इस अवसर पर सीएम ने उज्जैन नगर निगम की सफाईकर्मियों से बात की और उन्हें बधाई दी. वहीं सीएम ने अपना भाषण शुरू करते हुए उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को संबोधित करने लगे. यह देखकर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के मंच पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि अचंभित होकर सीएम की ओर देखने लगे. इसके तुरंत बाद ही सीएम को अपनी गलती का अहसास हुआ और इसके बाद उन्होंने यहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाषण शुरु किया.

मंत्री कृष्णा गौर की फिसली जुबान

विमुक्त, घुम्मकड़ और अर्धघुम्मकड़ जनजाति मंत्री कृष्णा गौर ने अपने भाषण की शुरुआत करने से पहले मंच पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने सांसद आलोक शर्मा को भोपाल का महापौर बताते हुए संबोधित किया. हालांकि गलती का अहसास होने पर उन्होंने अपनी बात में सुधार करते हुए शर्मा को पूर्व महापौर कहा. इस मामले में सीएम डॉ यादव ने भी चुटकी ली. उन्होंने अपना भाषण शुरू करने से पहले मंच पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कृष्णा गौर लंबे समय तक महापौर रही हैं. इसलिए उनके मन में महापौर शब्द रचा बसा है.

भोपाल को मिले 125 कचरा कलेक्शन वाहन

कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सीएम डॉ यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए 125 सीएनजी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाई. सीएम यादव ने बताया कि वर्तमान में 12 लाख से अधिक घरों को सीवेज नेटवर्क से जोड़ने का काम चल रहा है. इसका उद्देश्य पीने योग्य साफ पानी तथा स्वच्छ और हरित वातावरण को बढ़ाना है. वर्तमान में 413 नगरीय निकायों और 5 केंट क्षेत्रों में अमृत योजना के तह जलापूर्ति और सीवेज से संबंधित काम किए जा रहे हैं. सीएम ने इस दौरान सफाईकर्मियों से वर्चुअली बात भी की.

ये भी पढ़ें:

गांधी जयंती पर पीएम मोदी ने जनता से की अपील, स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़कर करें श्रमदान

स्वच्छता अभियान के 10 वर्ष पूरे, पीएम मोदी बोले- इसको एक हजार साल बाद भी मिलेगी मान्यता

नगरीय निकायों में होंगे 685 करोड़ रुपये के विकास कार्य

सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया कि विदिशा शहर में 19.90 करोड़ रुपये की सीवरेज परियोजना, शाजापुर में 15.75 करोड़ रुपये से जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन, शाहपुर में 12.40 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना के विस्तार, सागर के शाहगढ़ नगर परिषद में 13.05 करोड़ रुपये से जलापूर्ति का भूमिपूजन, रौन के लिए 11.91 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, पीथमपुर में 24.58 करोड़ रुपये से स्वच्छता परियोजनाओं के लिए भूमिपूजन ,31.71 करोड़ रुपये से विस्टान जलापूर्ति योजना का विस्तार समेत सागर में 299 करोड़ रुपये की सीवरेज परियोजना समेत अन्य नगरीय निकायों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया.

Last Updated : Oct 2, 2024, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details