मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाराज मेनका गांधी ने प्रदेश के बड़े अधिकारी को लगाया फोन, बोली- क्यों नहीं संभाल पा रहे आवारा कुत्ते - MP Stray Dogs Maneka Gandhi - MP STRAY DOGS MANEKA GANDHI

पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी एमपी में आवारा कुत्तों पर हो रही कार्रवाई को लेकर नाराज हैं. मंदसौर में आवारा कुत्तों को जंगल में छोड़ने को लेकर उन्होंने पशुपालन विभाग के एक बड़े अधिकारी को लेकर नाराजगी जताई.

MP STRAY DOGS MANEKA GANDHI
एमपी में आवारा कुत्तों पर कार्रवाई को लेकर मेनका गांधी नाराज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 8:31 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की एक खबर को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी इतनी नाराज हुईं कि उन्होंने सीधे प्रदेश के आला अफसर को फोन घनघना दिया. दरअसल आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान होकर प्रदेश के कई बड़े शहरों में इन्हें जंगल में भी छोड़ा जा रहा है. यह खबर जब पशु प्रेमी मेनका गांधी तक पहुंची तो वे नाराज हो गईं और उसके बाद उन्होंने सीधे प्रदेश के पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा को फोन लगा दिया.

'क्यों नहीं संभाल पा रहे आवारा कुत्ते'

पूर्व मंत्री मेनका गांधी पशुओं को लेकर बेहद संवेदनशील हैं. प्रदेश में आवारा कुत्तों का बेहतर प्रबंधन न किए जाने से वे बेहद नाराज हैं. उन्होंने प्रमुख सचिव गुलशन बामरा को फोन लगाकर नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारी से कहा कि उन्हें खबर लगी है कि प्रदेश में कई स्थानों पर आवारा कुत्तों पर नियंत्रण करने के लिए उन्हें जंगल में छोड़ा जा रहा है और कांजी हाउस में बंद किया जा रहा है. इस पर तत्काल रोक लगाई जाए. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ऐसे आवारा कुत्तों को नहीं संभाल पा रहा तो उन्हें हमारी संस्था को सौंपा जाए. संगठन के पशु प्रेमी इन कुत्तों का ख्याल रखेंगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि कुत्तों को प्यार दिया जाए, उन्हें खाना दिया जाए तो वे किसी को नहीं काट सकते. ऐसी घटनाएं तभी होती हैं, जब कुत्तों को मारा जाए और उन्हें खाना न मिले. दरअसल मंदसौर जिले में आवारा कुत्तों को जंगल में छोड़ा गया था.

ये भी पढ़ें:

भोपाल के हमलावर कुत्ते! वह दर्द से चीखता रहा और आवारा कुत्ते नोचते रहे, अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा मासूम

कटनी में आवारा कुत्तों का आतंक, 8 साल की मासूम पर किया हमला, घटना CCTV में कैद

प्रदेश भर में लगातार बढ़ रहीं डॉग बाइट की घटनाएं

प्रदेश भर में कुत्तों के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. प्रदेश के भोपाल, इंदौर में आवारा कुत्तों के काटने से बच्चों की मौत तक की घटनाएं हो चुकी हैं. आंकड़ों के हिसाब से देखें तो भोपाल में ही पिछले तीन माह में 6 हजार 728 मामले कुत्तों के काटने के सामने आ चुके हैं. प्रदेश भर में 2023 में कुत्तों के काटने की 16 हजार 387 घटनाएं हो चुकी हैं. डॉग बाइट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रदेश के सभी बड़े शहरों में आवारा कुत्तों को पकड़ने, उनकी नसबंदी करने का अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details