भोपाल: प्रदेश की मोहन सरकार ने मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारियों को न्यू ईयर का गिफ्ट दिया है. राज्य सरकार ने 2001, 2009, 2011, 2012, 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रमोशन आदेश जारी कर दिए हैं. प्रमोशन पाने वालों में 12 जिलों के कलेक्टर भी शामिल हैं. यह सभी 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वहीं 2001 बैच के 2 अधिकारियों के भी प्रमोशन आदेश जारी किए गए हैं. इन्हें प्रमुख सचिव बनाया गया है.
12 जिलों के कलेक्टरों का भी हुआ प्रमोशन (ETV Bharat) यह अधिकारी बने प्रमुख सचिव
राज्य सरकार ने 2001 बैच के 2 अधिकारी डॉ. नवनीत मोहन कोठारी और पी नरहरि का प्रमोशन किया है. पर्यावरण विभाग तथा पर्यावरण आयुक्त डॉ. नवनीत मोहन कोठारी पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए हैं. पीएचई विभाग में सचिव पी.नरहरि अब पीएचई विभाग में प्रमुख सचिव बनाए गए हैं.
मध्य प्रदेश के IAS अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट (ETV Bharat) 12 जिलों के कलेक्टरों का प्रमोशन
2012 बैच के 29 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया गया. इनमें 12 जिलों के कलेक्टर शामिल हैं. इसमें सीधी जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच, सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा, रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल, बड़वानी कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग, टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा, अशोकनगर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेद्वी, उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, रायेसन कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, शहडोल कलेक्टर केदार सिंह, रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम शामिल हैं.
मध्य प्रदेश के IAS अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट (ETV Bharat) इन अधिकारियों का भी हुआ प्रमोशन
राज्य सरकार ने 2009 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के 16 आईएएस अधिकारियों के भी प्रमोशन आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं 2016 बैच के 26 आईएएस अधिकारियों और 2021 बैच के 9 आईएएस अधिकारियों का भी प्रमोशन किया है.