मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मध्य प्रदेश में 10वीं पास को भी मिलेगी मनपसंद नौकरी, 25 सितंबर को लगने जा रहा जॉब फेयर - MP 10th Pass Job Fair

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 9:31 PM IST

मध्य प्रदेश में 10वीं पास लोगों को भी मनपसंद नौकरी मिल सकती है. भोपाल के जिला रोजगार कार्यालय में 25 सितंबर को जॉब फेयर लगने जा रहा है. इस रोजगार मेले में 16 कंपनियां आ रही हैं. इसमें युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

MP 10TH PASS JOB FAIR
मध्य प्रदेश में 10वीं पास को नौकरी (ETV Bharat)

भोपाल:किसी बेहतर कंपनी में मनमाफिक जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. युवा मल्टीनेशनल सहित अन्य कंपनियों में अपनी पसंद की नौकरी पा सकेंगे. इसके लिए भोपाल में 25 सितंबर को एक जॉब फेयर लगने जा रहा है. इस जॉब फेयर में एक दर्जन से ज्यादा कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. सबसे खास बात इस जॉब फेयर में 10वीं पास से लेकर डिप्लोमाधारी युवाओं को भी रोजगार का अवसर प्राप्त हो सकता है.

रोजगार मेले में यह कंपनियां आएंगी

इस रोजगार मेले में 16 कंपनियां आ रही हैं. इसमें युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इनमें भारती एयरटेल, मैग्नम बीपीओ, आशिमा मॉल, मॉ शारदा इंटरप्राइजेस, बजाज एलाइंस, नौकरी फाय डॉट कॉम, नीवाबुपा प्राइवेट लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, पुखराज हेल्थ केयर, एजिस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस, बजाज केपिटल, केलिबर बिजनेस सपोर्ट सर्विसेस, एचडीबी फाइनेंस सर्विसेस, एक्वाटॉक्स स्मॉल बैंक फाइनेंस और एजिस कॅस्टमर सपोर्ट सर्विसेज कंपनियां शामिल होंगी. इसमें 18 से 35 उम्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

ये भी पढ़ें:

IT कंपनियों को मध्य प्रदेश सरकार का छप्परफाड़ सब्सिडी ऑफर, मोहन यादव कैबिनेट का फैसला

टेक्सटाइल और गारमेंट्स स्किल ट्रेनिंग सेंटर का हब बनेगा जबलपुर, 17000 करोड़ के निवेश के एमओयू फाइनल

'युवाओं को लाने होंगे मूल दस्तावेज'

जिला रोजगार अधिकारी श्रीकांत ने बताया कि "इस रोजगार मेले के लिए युवाओं को अपने मूल दस्तावेज लेकर 25 सितंबर को सुबह 10 बजे भोपाल के जिला रोजगार कार्यालय, ईदगाह हिल्स पहुंचना होगा. युवाओं को अपना बायोडाटा भी लाना होगा. इसके बाद संबंधित कंपनियां युवाओं का इंटरव्यू लेंगी. इसके पहले 2 माह पहले रोजगार मेला लगाया गया था, इसमें करीबन 200 युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए थे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details