भोपाल:किसी बेहतर कंपनी में मनमाफिक जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. युवा मल्टीनेशनल सहित अन्य कंपनियों में अपनी पसंद की नौकरी पा सकेंगे. इसके लिए भोपाल में 25 सितंबर को एक जॉब फेयर लगने जा रहा है. इस जॉब फेयर में एक दर्जन से ज्यादा कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. सबसे खास बात इस जॉब फेयर में 10वीं पास से लेकर डिप्लोमाधारी युवाओं को भी रोजगार का अवसर प्राप्त हो सकता है.
रोजगार मेले में यह कंपनियां आएंगी
इस रोजगार मेले में 16 कंपनियां आ रही हैं. इसमें युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इनमें भारती एयरटेल, मैग्नम बीपीओ, आशिमा मॉल, मॉ शारदा इंटरप्राइजेस, बजाज एलाइंस, नौकरी फाय डॉट कॉम, नीवाबुपा प्राइवेट लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, पुखराज हेल्थ केयर, एजिस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस, बजाज केपिटल, केलिबर बिजनेस सपोर्ट सर्विसेस, एचडीबी फाइनेंस सर्विसेस, एक्वाटॉक्स स्मॉल बैंक फाइनेंस और एजिस कॅस्टमर सपोर्ट सर्विसेज कंपनियां शामिल होंगी. इसमें 18 से 35 उम्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
ये भी पढ़ें: |