भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी के लिए गेमचेंजर साबित हुई लाड़ली बहना योजना को लेकर दिए गए शिवसेना नेता संजय राउत के बयान के बाद एमपी में सियासी बवाल खड़ा हो गया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि 'एमपी में लाड़ली बहना योजना बंद हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस योजना से एमपी की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.' इसके पलटवार में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि 'लाड़ली बहना योजना कभी बंद नहीं होगी. एक करोड़ 29 लाख बहनों के खाते में हर महीने तय तारीख पर धनराशि जा रही है. उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनें हमारे पास आई थीं, वो चाहती हैं कि जो इस योजना के विषय में गलत जानकारी दे रहे हैं, उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराएं.
शिवसेना नेता संजय राउत का लाड़ली बहना पर बयान
महाराष्ट्र में शिवसेना के नेता संजय राउत का लाड़ली बहना योजना को लेकर बयान आया है. इस बयान में उन्होंने कहा कि 'ये योजना पूरे देश में कही भी सफल नहीं हुई. उन्होंने कहा कि बाजू में मध्य प्रदेश में जाकर देखिए कि ये योजना शुरू हुई है कि नहीं. उन्होंने कहा कि जो वहां के वित्त सचिव हैं. उनका आदेश देखिए क्या है कि ये योजना बहुत ही इनवेलिड है. जो फलदायी नहीं होगी. राउत ने कहा कि इससे पूरी अर्थ व्यवस्था चरमरा गई है. जब वहां ये योजना बंद हो गई तो यहां ये योजना कहां से चलेगी.'
मोहन यादव ने बताया क्यों बंद नहीं होगी लाड़ली बहना
इधर एमपी के सीएम मोहन यादव ने राउत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि 'मुझे बताया गया कि शिवसेना के प्रवक्ता कह रहे हैं कि लाड़ली बहना योजना के खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं और हमने योजना बंद कर दी है. मैं आपके माध्यम से बताना चाहूंगा कि संजय राऊत जरा मध्य प्रदेश में आकर देखो एक करोड़ 29 लाख बहनों के खाते में कैसे पैसे जा रहे हैं.
जबसे ये लाड़ली बहना योजना चालू की है. हर महीने निश्चित तारीख पर राशि का वितरण हो रहा है. इस वर्ष तो और आनंद की बात रही है हमने 500 साल पूर्व हमारी वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर एक करोड़ 29 लाख बहनों के खाते में राशि डाली है.