भोपाल: मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों में काम करने वाले लाखों सफाईकर्मियों के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी सौगात दी है. भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इसमें मोहन यादव ने स्वच्छता में बेहतर रेटिंग लाने वाले शहर के सफाईकर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. मंगलवार को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सीएम ने भोपाल नगर निगम के 8117 सफाईमित्रों के खातों में सिंगल क्लिक से 5-5 हजार रुपए भेजकर इस योजना का शुभारंभ किया.
शहरों को स्वच्छ बनाने के लिए है यह फार्मूला
बता दें कि देश में चल रहे स्वच्छता अभियान में मध्य प्रदेश भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों को और स्वच्छ बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. इसके तहत नगरीय निकायों को स्वच्छ सर्वेक्षण में जो भी रैकिंग मिलेगी, उसी आधार पर उस निकाय में कार्यरत स्वच्छताकर्मियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. भोपाल को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023-24 में 5 स्टार रेटिंग मिलने पर यहां के सफाईकर्मियों को 5-5 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई है. जैसे यदि किसी नगरीय निकाय को 3 स्टार रेटिंग मिलेगी, तो वहां के सफाईकर्मियों को 3 हजार रुपये. जहां 7 स्टार रेटिंग मिलेगी, वहां के सफाईकर्मियों को 7 हजार रुपए दिए जाएंगे. एक स्टार रेटिंग वाले शहर के सफाईकर्मी को एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: |