मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश का होगा अपना विमान, 233 करोड़ में खरीदेगी बॉम्बार्डियर चैलेंजर प्लेन, जानें खासियत - Mohan Yadav Cabinet Decision - MOHAN YADAV CABINET DECISION

मध्य प्रदेश को जल्द हवाई सौगात मिलने जा रही है. प्रदेश की मोहन सरकार 233 करोड़ रुपये की लागत से नया विमान खरीदने जा रही है. बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस पर मोहर लग गई है. जानिये बैठक में क्या-क्या निर्णय लिये गए.

Mohan Yadav Cabinet Decision
मोहन यादव कैबिनेट मीटिंग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 2:23 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 5:10 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश सरकार अब अपना नया विमान खरीदने जा रही है. इस नए विमान की कीमत 233 करोड़ रुपए होगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसको मंजूरी दे दी गई है. उधर मध्यप्रदेश के इंदौर में 14 जुलाई को पौधारोपण का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है. इस पौधा रोपण कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. 14 जुलाई को गृह मंत्री प्रदेश में 55 नए एक्सीलेंस कॉलेज का शुभारंभ भी करेंगे.

मोहन यादव कैबिनेट मीटिंग के फैसले (ETV Bharat)

14 जुलाई को मिलेगी बड़ी सौगात
कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार के फैसलों की जानकार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी. उन्होंने बताया कि ''देश के गृहमंत्री अमित शाह 14 जुलाई को इंदौर आएंगे. वे 14 जुलाई को प्रदेश में 55 नए एक्सीलेंस कॉलेज का उदघाटन करेंगे. यह कॉलेज सभी जिलों में खुलने जा रहे हैं. नई शिक्षा नीति के तहत इन कॉलेजों में तमाम रोजगारन्मुख पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे. भारत सरकार द्वारा हर कॉलेज को 22 करोड़ की राशि आवंटित की जा रही है. राज्य सरकार द्वारा भी राशि खर्च की जाएगी.''

इंदौर में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंदौर में 14 जुलाई को पौधा रोपण का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाने की तैयारी की जा रही है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एक साथ एक स्थान पर 24 घंटे के अंदर 11 लाख पौधे रोपे जाएंगे। यह पौधारोपण 12 घंटे में किया जाएगा। 13 जुलाई की शाम से गढ्डे खोदने का काम शुरू होगा और सुबह 6 बजे से पौधा रोपण शुरू होगा और 12 घंटे में 11 लाख पौधे रोप जाएंगे। इसमें इंदौर के लाखों लोग शामिल होंगे और इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा बनेंगे.

सरकार खरीदेगी 233 करोड़ का विमान
कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार द्वारा विमान खरीदने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी. इस विमान की कीमत करीबन 233 रुपए होगी. विमान खरीदी को लेकर राज्य सरकार द्वारा प्रक्रिया पूरी कर ली है. एक्सपर्ट की राय के बाद यह विमान बुम्बार्डिंग कंपनी से खरीदा जा रहा है. चैलेंजर 3500 एडवांस टेक्नॉलॉजी से बना है. इसमें नए जमाने की सीटें लगी हैं. इस विमान से किसी भी मौसम में लंबी उड़ान भर सकते हैं. इस विमान का कैबिन भी अलग ही अनुभव कराता है.

Also Read:

मोहन यादव कैबिनेट का फैसला, गौवंश तस्करों की गाड़ी होगी जब्त, मध्य प्रदेश में कुलपति बने कुलगुरु - CM Mohan Cabinet Meeting

इंदौर में पौधारोपण का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम मोहन यादव ने की महा अभियान की शुरुआत, 51 लाख पेड़ लगने शुरू - Indore plantation campaign start

एमपी में CM मोहन यादव सहित मंत्री अब खुद भरेंगे अपना टैक्स, राज्य सरकार का बड़ा फैसला

मध्यप्रदेश विधानसभा होगी पेपरलेस
देश की सभी विधानसभाओं को पेपरलेस किया जा रहा है. मध्यप्रदेश विधानसभा में भी इसे लागू किया जा रहा है. मध्यप्रदेश की विधानसभा को नेशनल ई विधान एप्लीकेशन के माध्यम से पेपरलेस किया जा रहा है. इसमें 23 करोड़ राशि खर्च होगी. इसमें 60 फीसदी भारत सरकार और 40 फीसदी राज्य सरकार खर्च करेगी. सॉफ्टवेयर एनआईसी तैयार करेगी, इसके बाद मध्यप्रदेश 14 वीं विधानसभा होगी, जो पेपरलेस होगी.
- विमुक्त और अर्द्धघुमतु वर्ग के छात्रों को अब अनुसूचित जाति वर्ग के मुकाबले कम छात्रवृत्ति मिलती थी, लेकिन अब उन्हें अनुसूचित जाति के छात्रों के बराबर राशि मिलेगी.
- कैबिनेट की बैठक में 7 सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी गई है. 9 हजार 371 करोड़ की इस योजना से महेश्वर, ओंमकारेश्वर जैसे आदिवासी क्षेत्र में इसका लाभ मिलेगा. सरकार के प्रवक्ता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नर्मदा घाटी विकास 45 साल पहले नर्मदा घाटी के वॉटर का डिस्ट्रब्यूशन किया गया था. इसकी समय सीमा 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है. मध्यप्रदेश सरकार ने नर्मदा जल के उपयोग को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए हैं. प्रदेश का सिंचाई का रकबा बढ़ा है.

Last Updated : Jul 10, 2024, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details