भोपाल। यदि आप किसी काम से भोपाल स्थित सबसे बड़े प्रशासनिक भवन मंत्रालय में जाने वाले हैं, तो इसके लिए घर से ही पास बना सकेंगे. अपने काम के लिए प्रदेश के कई शहरों से मंत्रालय आने वाले लोगों की परेशानी को देखते हुए मंत्रालय में पास की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू होने जा रही है. इसमें विजिटर्स अपने मोबाइल से या फिर क्योस्क सेंटर से पहले ही संबंधित अधिकारी से मिलने का पास बनवा सकेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ट्रायल के रूप में इसे जल्द शुरू करने जा रहा है.
अभी मंत्रालय में लगती है पास के लिए लाइन
दूर-दराज से पहुंचने वाले विजिटर्स को संबंधित विभाग के अधिकारी से मिलने के लिए मंत्रालय के गेट पर पास बनवाना पड़ता है. इसके बाद विजिटर्स को पास बनाकर दिया जाता है और उसके बाद विजिटर्स संबंधित अधिकारी के पास जाता है और पास पर साइन कराकर उसे वापस गेट पर जमा भी कराना पड़ता है. अब जल्द ही इसके लिए कम्प्यूटराइज्ड व्यवस्था शुरू होने जा रही है. इसके तहत विजिटर्स भोपाल आने के पहले ऑनलाइन प्रवेश पत्र बनवा सकेंगे.
अब ऐसे बनवा सकेंगे विजिटर्स पास
विजिटर्स पास के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर भेजना होगा. जिसमें अपना नाम, पता, फोटो और संबंधित विभाग और कारण लिखकर भेजना होगा. इसके बाद इसे संबंधित विभाग में भेजा जाएगा और फिर इस पर मिलने की तारीख दी जाएगी. इससे विजिटर्स तय तारीख और समय पर आ सकेगा. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव के मुताबिक मंत्रालय में ऑनलाइन पास के लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है. इसके बाद विजिटर्स को पास के लिए बाहर लाइन नहीं लगानी होगी. इसके लिए सिस्टम तैयार किया जा रहा है.