भोपाल : बीते चार महीने की बात करें तो भोपाल शहर में जमीनों कुल 7600 रजिस्ट्रियां हुईं. इनमें से 60 फीसदी यानी कि 4700 रजिस्ट्रियां 7 किलोमीटर मेट्रो कारिडोर के आसपास हुई हैं. इनमें साकेत नगर, अलकापुरी, बागसेवनिया, ऐशबाग, बरखेड़ी, पुल बोगदा और सुभाष नगर समेत आसपास के क्षेत्र शामिल हैं. मेट्रो कारिडोर बनने के बाद इन क्षेत्रों की प्रापर्टी खरीदना लोगों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है. मेट्रो की वजह से यहां व्यापार में भी तेजी आएगी.
50 से 100 मीटर के दायरे में सबसे ज्यादा रेट
बता दें कि इन क्षेत्रों में भी रजिस्ट्रियां भले ही कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से हो रही हों. लेकिन मेट्रो लाइन के दोनों ओर जमीनों के दाम बढ़ चुके हैं. गाइडलाइन से उपर का पैसा अधिकतर लोग रजिस्ट्री में शामिल नहीं करते हैं, बल्कि यह पैसा खरीदार से अलग लिया जाता है. ऐसे में जिला प्रशासन के पास भी जमीनों की बिक्री से संबंधित राशि का कोई ब्यौरा नहीं है.