भोपाल:मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को भी राजधानी भोपाल के श्रमोदय आवासीय विद्यालय नीलबड़ के प्रिंसिपल को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
शासकीय स्कूल के प्रिंसिपल 50000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त टीम ने ऐसे दबोचा - BHOPAL PRINCIPAL ARREST WITH BRIBE
भोपाल के आवासीय स्कूल के प्रिंसिपल को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 26, 2024, 7:19 PM IST
लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसादने जानकारी दी कि "भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर भोपाल लोकायुक्त इकाई ने ट्रैप कार्यवाही की है. जिसमें शिकायतकर्ता कनका फूड्स प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के संचालक गौरव शर्मा ने शिकायत की थी कि विजय सिंह महोबिया, प्राचार्य, शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय मुगालिया छाप नीलबड़ भोपाल ने उनसे बिल के भुगतान के लिए 50000 रुपये की मांग की है."
- जमीन नामांतरण के लिए मांगी थी नोटों की गड्डी, लोकायुक्त पुलिस ने नायब तहसीलदार के उड़ाए होश
- 100 करोड़ की काली कमाई लगाई ठिकाने, पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पास 8 करोड़ की प्रॉपर्टी और मिली
शिकायत के बाद पकड़ा रंगे हाथ
शिकायतकर्ता द्वारा शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय मुगालिया छाप नीलबड़ भोपाल में संचालित मैश के लंबित 2 महीने के बिलों के भुगतान के एवज में प्रति बिल 50000 रुपये की मांग की थी. यानि दो बिल के लिए एक लाख की रिश्वत की मांग की थी. शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संभाग भोपाल द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया और शिकायत सही होना पाए जाने पर धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद टीम ने गुरुवार को विजय सिंह महोबिया को शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.