भोपाल:मध्य प्रदेश के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया है. यह रिकॉर्ड स्वामी विवेकानंद जयंती पर राज्य सरकार द्वारा जांच किए गए मिशन के मौके पर विश्व की सबसे बड़ी थ्री डी रंगोनी के रूप में बनाया गया. 18 हजार स्क्वेयर फीट में बनाई गई इस थ्री डी रंगोली के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में यह अवार्ड आर्टिस्ट शिखा शर्मा और उनकी 12 सदस्यीय टीम को सौंपा. उधर इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद भी इस सबसे बड़ी रंगोली में आर्टिस्ट के साथ रंग भरे.
4 हजार किलो रंगों से तैयारी हुई रंगोली
भोपाल के शौर्य स्मारक में यह थ्री डी रंगोली 18 हजार स्क्वेयर फीट में बनाई गई. इसका आकार 225 बाई 80 है. इसे बनाने में 4 किलो ऑर्गेनिक कलर का उपयोग हुआ है. रंगोली बनाने वाली ऑटिस्ट शिखा शर्माबताती हैं कि "12 टीम मेंबर के साथ मिलकर इस रंगोली को बनाने में 48 घंटे का वक्त लगा. शिखा शर्मा बताती हैं कि यह रंगोली 18 हजार स्क्वेयर फीट पर बनाई गई है. इसके पहले 11वां वर्ल्ड रिकॉर्ड 84 हजार स्क्वायर फीट का बनाया था. वह एक प्रोट्रेट रंगोली थी.
प्रयागराज महाकुंभ में 55 हजार स्क्वायर फीट में रिएरिलिस्ट रंगोली बनाई थी, जबकि यह थ्री डी रंगोली है. अब मेरी कोशिश है कि 1 लाख स्क्वायर फीट की रंगोली बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया जाए. इसके लिए आने वाले उज्जैन सिंहस्थ के लिए तैयारी की जा रही है. शिखा शर्मा नेपाल और थाईलैंड में उत्कृष्टता पुरस्कार भी जीत चुकी हैं. उन्हें जयपुर के इंटरनेशनल यूथ फेस्टिवल में भी गोल्ड मेडल मिल चुका है."