भोपाल: मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक दी है. दोनों ही पार्टियों के बड़े नेता इन सीटों पर प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी प्रचार करने इन सीटों पर पहुंचे हैं. उधर उन्होंने ट्वीट कर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, ''यह उपचुनाव सरकार के 10 महीने के काम की समीक्षा करने और सरकार को कर्तव्यबोध कराने का अवसर देती हैं.'' उन्होंने आरोप लगाया कि, ''सरकार ने कई योजनाएं बंद कर दी हैं.''
कमलनाथ ने साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, ''मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर उपचुनाव होने जा रहे. इन दोनों ही उपचुनाव में जनता अपने वोट की ताकत से सरकार की नींद खोलने और उन्हें आईना दिखाने का मौका देती है. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में झूठे वादे कर सत्ता में आई बीजेपी सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है. लाडली बहना योजना की राशि 3000 रुपए प्रतिमाह करने का वादा भी झूठा साबित हो चुका है. 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने के झूठ का पाखंड टूट चुका है. किसानों को बोनस और समर्थन मूल्य वाली बात कोरी लफ्फाजी निकली है. सैकड़ों महत्वपूर्ण योजनाएं या तो घोषित रूप से बंद कर दी गई हैं या फिर उनका बजट भुगतान रोककर उन्हें मरणासन्न किया जा चुका है.''
Also Read: |